राष्ट्र ने वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले में प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। उप राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने 2001 में संसद आतंकी हमले के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को संसद भवन परिसर में मंगलवार को श्रद्धांजलि दी।
Vice President Jagdeep Dhankhar, Lok Sabha Speaker @ombirlakota, PM @narendramodi & other dignitaries pay floral tributes to those who lost their lives in Parliament terror attack.@VPSecretariat @loksabhaspeaker @PMOIndia #ParliamentAttack pic.twitter.com/0HZmBdFkJJ
— SansadTV (@sansad_tv) December 13, 2022
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य मंत्री तथा लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एक संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि देश उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भुला सकता।
Paid homage to those who were martyred during the 2001 Parliament attack. We will never forget their service, bravery and sacrifice. pic.twitter.com/uI5SrtW2xQ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2022
कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद हमले में अपनी जान गंवाने वाले बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक संदेश में रिजिजू ने कहा कि उनके महान बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
Remembering late Manohar Parrikar Ji, Former Defence Minister of India & Former CM of Goa on his Birth Anniversary. He was the epitome of simplicity, honesty & a visionary statesman with exceptional commitment to the nation. pic.twitter.com/rOhd5Ol6lg
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 13, 2022
किरेन रिजिजू ने पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उन्हें भी याद किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता सादगी, ईमानदारी और देश के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता वाले दूरदर्शी राजनेता थे।