Gujarat Chunav : मोदी-शाह का तूफानी प्रचार, पीएम करेंगे जनसभाएं तो गृहमंत्री निकालेंगे रोड शो
अहमदाबाद, 2 दिसंबर। गुजरात में पहले चरण का विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। सभी दल अब 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। उधर, पीएम मोदी भी लगातार गुजरात में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। मोदी आज यानी दो दिसंबर को भी चार जनसभाएं करने वाले हैं।
- पीएम मोदी की चार जनसभाएं
पीएम मोदी ने बुधवार को 54 किमी लंबा रोड शो किया था। वहीं, अब मोदी आज चार जनसभाएं करने वाले हैं। मोदी आज कांकरेज, पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में जनसभा करेंगे। मोदी की जनसभा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
- अमित शाह की जनसभाओं का कार्यक्रम
मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी जनसभाएं और रोडशो करेंगे। शाह सुबह साढ़े 10 बजे मेहसाणा के बेचारजी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह विजापुर में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे वडोदरा के अप्सरा सिनेमा से जुबली बाग तक रोड शो होगा। शाम साढ़े सात बजे अमित शाह गांधीनगर साउथ में जनसभा करेंगे।
- 89 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को सौराष्ट्र, कच्छ और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीटों पर 60.23 प्रतिशत मतदान हुआ। 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। ईवीएम खराब होने की 33 शिकायतें मिलीं, जबकि आचार संहिता उल्लंघन के 104 मामले सामने आए।