राजस्थान : जोधपुर की गलियों में घूमे सीएम अशोक गहलोत, बड़ी बहन से लिया आशीर्वाद, बोले – ‘मैं थांसू दूर नहीं’
जयपुर, 6 अक्टूबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे। सीएम गहलोत ने अपने पैतृक मोहल्ले महामंदिर की गलियों में गए और बुजुर्गों और महिलाओं संग फोटो खिंचवाए। शाम को दशानन दहन के कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम गहलोत ने दशहरा मैदान, जोधपुर में दशहरा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम देखने आए लोगों से मुलाकात की।
सीएम गहलोत जोधपुर में अपनी बहल विमला देवी के घर पहुंचकर उनसे मिले और आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। सीएम अशोक ने कार्यकर्ताओं से कहा – ‘मैं थांसू दूर नहीं।’ यहां से गहलोत का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री से विधायक किशनाराम विश्नोई, मनीषा पंवार समेत कई जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इसके बाद सीएम गहलोत जयपुर लौट आए।
अहम माना जा रहा है जोधपुर दौरा
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत का जोधपुर का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा – जोधपुर में दशहरा के अवसर पर अपने जन्मस्थान महामंदिर के इलाके में घूमकर अपनों से मुलाकात की। दो वर्ष से कोविड के कारण इस तरह मुलाकात संभव नहीं हो पाई थी।
विशेष विमान से पहुंचे थे जोधपुर
उल्लेखनीय है कि सीएम मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को दोपहर पौने तीन बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने अगुवानी की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि गांधी ने सत्य को ही ईश्वर माना है। गांधी के विचारों को हम मानते है। इसलिए सत्य की जीत का पर्व दशहरा मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के नतीजे अच्छे रहे हैं। इसलिए अब शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।