1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में बाढ़ से बिगड़े हाल, टमाटर हुआ लाल, 400 रुपये में हुआ प्याज, भारत से आयात की तैयारी
पाकिस्तान में बाढ़ से बिगड़े हाल, टमाटर हुआ लाल, 400 रुपये में हुआ प्याज, भारत से आयात की तैयारी

पाकिस्तान में बाढ़ से बिगड़े हाल, टमाटर हुआ लाल, 400 रुपये में हुआ प्याज, भारत से आयात की तैयारी

0
Social Share

इस्लामाबाद, 29 अगस्त। पाकिस्तान में लाहौर और पंजाब समेत कुछ प्रांतों में बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि लोग खाने के लिए तरस रहे हैं। बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भीषण उछाल देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी।

टमाटर और प्याज की कीमत आसमान के बराबर!

दरअसल, पाकिस्तान स्थित लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रही। हालांकि रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।

अभी और बढ़ेंगी सब्जियों की कीमतें

रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है।

भारत से प्याज और टमाटर आयात करने का विचार!

इसी बीच यह भी पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है। वर्तमान में लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है। लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है।

ईरान से सब्जियों का आयात करना सरल नहीं

चीमा ने यह भी कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है। उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा बलूचिस्तान के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सरल नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है। फिलहाल अब देखना है कि यह कितना संभव हो पाता है लेकिन वहां मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 1000 के पार

उधर रविवार को जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में बाढ़ से संबंधित घटनाओं के कारण 119 लोगों की और मौत हो गई। इस प्रकार पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 14 जून से मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ ने कहर बरपाया है, जिससे देश के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में समतल भूमि का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है।

सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 76 लोगों की मौत

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण 119 लोगों की मौत हुई है। प्राधिकरण ने बताया कि अब तक पूरे पाकिस्तान में 1,033 लोग मारे गए हैं और 1,527 लोग घायल हुए हैं। पिछले 24 घंटों में सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 76 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code