उत्तराखंड : धामी सरकार अब राशन कार्डधारकों को हर वर्ष मुफ्त उपलब्ध कराएगी 3 गैस सिलेंडर
नई दिल्ली, 12 जुलाई। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड सरकार ने राज्य में राशन कार्डधारकों को हर वर्ष तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पुष्कर सिंह धामी सरकार के इस फैसले प्रदेश के करीब दो लाख लोगों को फायदा होगा।
अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा इसका लाभ
इसका फायदा उन लोगों को होगा, जिनके पास अन्त्योदय कार्ड है। धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। फ्री सिलेंडर का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। इससे हजारों परिवारों को बड़ा फायदा मिलेगा।
अंत्योदय कार्ड को लिंक कराना होगा
अगर उत्तराखंड में कोई भी इस सरकारी घोषणा का लाभ लेना चाहता है तो उसे अपने अंत्योदय कार्ड को लिंक कराना होगा। अगर आपका अंत्योदय कार्ड लिंक नहीं हुआ है तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते। उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश के करीब दो लाख अंत्योदय कार्डधारकों को बड़ा लाभ होगा जबकि सरकार पर इस योजना से कुल 55 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।