अब शरद पवार को मिली आयकर विभाग की नोटिस, एनसीपी चीफ ने कहा – एक ‘लव लेटर’ आया है
मुंबई, 1 जुलाई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान का समापन होते ही एक तरफ जहां शिवसेना के कद्दावर नेता व प्रवक्ता संजय राउत को शुक्रवार की दोपहर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को वर्ष 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों के संबंध में एक नोटिस भेज दी है।
नव नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही एनसीपी मुखिया पवार को यह नोटिस थमाई गई है। इसमें उनसे चुनावी हलफनामे के बारे में कुछ जरूरी जवाब देने को कहा गया है।
हालांकि जब शरद पवार से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि, उनके पास एक ‘लव लेटर’ आया है। उल्लेखनीय है कि 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के अलावा 2020 के राज्यसभा चुनाव से जुड़े चुनावी हलफनामे के बारे में पवार से जवाब देने को कहा गया है।
पवार ने फडणवीस पर ली थी चुटकी
इसके पूर्व शरद पवार ने गुरुवार की रात पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में राज्य के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर चुटकी लेते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का यह पद स्वीकार नहीं किया है। उनके चेहरे के आते जाते भाव ने सब कुछ बयां कर दिया।’
फडणवीस ने आरएसएस के ‘संस्कार’ के चलते कनिष्ठ पद स्वीकार कर लिया होगा
पवार ने यह भी कहा, ‘वैसे भी वह नागपुर से हैं और उन्होंने एक आरएसएस स्वयंसेवक के रूप में लंबा काम किया है। वहां से जब कोई आदेश आता है तो उसका पालन करना ही पड़ता है। फडणवीस ने इसी ‘संस्कार’ के चलते एक कनिष्ठ पद को स्वीकार कर लिया होगा।’