नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन, अब 23 जून को पेशी पर बुलाया
नई दिल्ली, 11 जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब पेश होने के लिए 23 जून की नई तारीख दी है।
कोरोना के चलते सोनिया गांधी ने ईडी से मांगी थी नई तारीख
ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 75 वर्षीया सोनिया गांधी को पहले आठ जून को पेश होना था, लेकिन चूंकि वह कोरोना से प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने एजेंसी से पेश होने के लिए नई तारीख मांगी थी, जिसे अब 23 जून कर दिया गया है।
राहुल गांधी से इसी मामले में 13 जून को हो सकती है पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी एजेंसी आगामी 13 जून को पूछताछ कर सकती है। राहुल गांधी को ईडी ने पहले दो जून को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने विदेशी दौरे का हवाला देते हुए एजेंसी से पेश होने के लिए नई तारीख मांगी थी, जिसके बाद ईडी ने उन्हें 13 जून के पेश होने के लिए नया समन जारी किया था।
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस शासनकाल में उठाया था यह मामला
नेशनल हेराल्ड केस स्वामित्व के ट्रांसफर का केस है, जिसे सबसे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उठाया था। इस मामले में स्वामी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप लगाया था कि गांधी परिवार के सदस्यों के साथ कुछ अन्य लोगों ने फर्जी तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया, जबकि यंग इंडियन लिमिटेड की उतनी नेटवर्थ ही नहीं है, जितनी कीमत का यह अधिग्रहण है।
हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये कीमत की बिल्डिंग पर कब्जा करने का आरोप
सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि गांधी परिवार ने दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये कीमत की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए यह साजिश रची। इसमें तत्कालीन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा, सुमन दुबे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम लोगों को आरोपित बनाया गया था।