गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – असम में जल्द ही पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा अफस्पा
गुवाहाटी, 10 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि असम की असम कानून-व्यवस्था में हो रहे सुधार और उग्रवादी संगठनों के साथ हुए शांति समझौते के कारण राज्य में अफस्पा (सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम) को जल्द ही पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम के कुछ जिलों में इसे आंशिक तौर पर हटाया है, लेकिन आने वाले समय में असम भी देश के अन्य राज्यों जैसे सामान्य कानून से संचालित होगा।
Speaking at a program to present the President's Colour to Assam Police. @assampolice https://t.co/wrY68GTaB7
— Amit Shah (@AmitShah) May 10, 2022
गृह मंत्री शाह ने असम दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को असम पुलिस को प्रेसिडेंट का कलर भेंट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के संयुक्त प्रयासों से राज्य में अधिकतर आतंकवादी संगठनों ने शांति समझौते पर मुहर लगा दी है। इस कारण असम की जनता को अब AFSPA (Armed Forces Special Powers Act) की कोई जरूरत नहीं है और इसे जल्द ही वापस ले लिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘केंद्रीय बलों के लिए लागू किए गए अफस्पा को असम के 23 जिलों में आंशिक रूप से और एक जिले में पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके साथ ही मुझे पूरी भरोसा है कि है कि इसे पूरे राज्य से भी जल्ह ही वापस ले लिया जाएगा।’
इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि जो भी असमवासी हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करते हैं और जीवन की मुख्यधारा में वापस आते हैं, उनके लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर पुनर्वास केंद्र बना रही हैं।
असम पुलिस की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘असम पुलिस का इतिहास गौरवशाली रहा है। असम पुलिस देश के प्रमुख पुलिस बल में एक है, जो उग्रवाद, सीमा विवाद, हथियारों, ड्रग्स और मवेशियों की तस्करी को रोकने के साथ जादू टोना जैसे सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी काफी प्रशंसनीय कदम उठा रही है। लोगों की सुरक्षा के अलावा उनमें कानून के प्रति जागरूरकता फैलाने के मामले में असम पुलिस का कार्य भी बेहद सराहनीय है। यही कारण है कि राष्ट्रपति ने असम पुलिस को कलर से सम्मानित किया है।’
A momentous day for Assam Police.
Presented the President’s Colour to this brave force.
Assam becomes the 10th state to get this honour. This is a testimony of their tireless efforts to eradicate insurgency & ensure peace.
Congratulations to @AssamPolice and the entire state. pic.twitter.com/I4yUC0wsfI
— Amit Shah (@AmitShah) May 10, 2022
अमित शाह ने असम पुलिस के ‘अलंकरण परेड’ की सलामी ली। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेसिडेंट कलर हासिल करने वाला असम देश का 10वां राज्य
प्रेसिडेंट कलर हासिल करने वाला असम देश का 10वां राज्य है। प्रेसिडेंट कलर राज्य पुलिस बल को शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र के लिए की गई असाधारण सेवा के लिए दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
प्रेसिडेंट कलर में मिले असम के ध्वज को दर्शाया गया है।, जिसमें राज्य के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 36 सितारों, एक सींग वाले गैंडे और असम पुलिस के इसके आदर्श वाक्य के साथ उसका प्रतीक चिह्न भी उकेरा गया है।