जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के व्यस्ततम बाजार में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 24 घायल
श्रीनगर, 6 मार्च। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के व्यस्ततम हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में रविवार को ग्रेनेड विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका गया, जिससे एक पुलिस जवान सहित 24 लोग घायल हो गए। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मखदूम साहब श्रीनगर, निवासी मोहम्मद असलम मखदूमी के रूप में हुई है। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी है। श्रीनगर पुलिस ने जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें आज शाम अमीरा कदल पुल के पास व्यस्त रविवार बाजार में ग्रेनेड हमले के परिप्रेक्ष्य में सभी नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुलिस को तत्काल जानकारी देने की अपील की गई है।
पीडीपी प्रमुख महबूबा सहित अन्य नेताओं ने की हमले की निंदा
इस बीच कई राजनीतिक नेताओं ने हमले की निंदा की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘इस तरह का कायराना हमला निंदनीय है। जम्मू-कश्मीर के लोग अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं। दुख की बात है कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान संघर्ष को समाप्त करने और इस रक्तपात को रोकने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। मेरी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।’
Condemn this dastardly attack. People of J&K have been paying with their lives & sadly neither India nor Pakistan are doing anything to end the conflict & stop this bloodshed. My prayers are with the bereaved families & loved ones. https://t.co/USJxsk04vv
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 6, 2022
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने ट्वीट किया, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हरि सिंह हाई स्ट्रीट ग्रेनेड हमले में घायल हुए लोगों के साथ हैं। हिंसा हमारे लिए अस्वीकार्य है। मैं स्पष्ट रूप से हिंसा के इस कायराना कृत्य की निंदा करता हूं।’