प्रो कबड्डी लीग : गुजरात जाएंट्स व पुनेरी पल्टन ने पूरी की प्लेऑफ लाइनअप, हरियाणा स्टीलर्स बाहर
बेंगलुरु, 20 फरवरी। गुजरात जाएंट्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग में प्रारंभिक चरण के अंतिम दिन शनिवार की रात यू मुंबा के खिलाफ 36-33 की संकीर्ण जीत के सहारे प्लेऑफ की लाइनअप पूरी कर दी। हालांकि लीग चरण के 132वें व अंतिम मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम शीर्षस्थ पटना पाइरेट्स के हाथों 27-30 की पराजय के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। स्टीलर्स की कीमत पर पुनेरी पल्टन ने छठे स्थान पर रहते हुए कट ऑफ पार किया, जिसने दिन के पहले मैच में 37-30 की जीत से जयपुर पिंक पैंथर्स को बाहर का रास्ता दिखाया था।
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली सीधे सेमीफाइनल खेलेंगे
प्लेऑफ की जो तस्वीर उभरी है, उसके अनुसार अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें – पटना पाइरेट्स (86 अंक) और गत उपजेता दबंग दिल्ली के.सी. (75 अंक) सीधे सेमीफाइनल खेलेंगे जबकि अन्य चार टीमें – यूपी योद्धा (68 अंक), गुजरात जाएंट्स (67 अंक), बेंगलुरु बुल्स (66 अंक) और पुनेरी पल्टन (66 अंक) एलिमिनेटर मुकाबले खेलेंगे।
सोमवार को खेले जाएंगे दोनों एलिमिनेटर
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे यूपी योद्धा की छठे स्थान की टीम पुनेरी पल्टन से सोमवार को पहले एलिमिनेटर में मुलाकात होगी जबकि चौथे स्थान पर रहे गुजरात जाएंट्स का पांचवें स्थान की टीम बेंगलुरु बुल्स से दूसरे एलिमिनिटेर में सामना होगा।
25 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम 23 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को चुनौती देगी जबकि उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली का सामना दूसरे एलिमिनेटर के विजेता से होगा। 25 फरवरी को खिताबी मुलाकात होगी।
अंतिम क्षणों तक प्लेऑफ की रेस में शामिल थे स्टीलर्स
अंतिम दिन के मुकाबालों का दिलचस्प पहलू यह था कि पटना पाइरेट्स के खिलाफ रोमांचक संघर्ष में हरियाणा स्टीलर्स की टीम अंतिम क्षणों तक प्लेऑफ की रेस में शामिल थी। लेकिन पटना नें महज तीन अंकों से जीत हासिल की और स्टीलर्स को सात या कम अंकों से मिली हार पर मिले एक बोनस अंक के बावजूद मायूस होना पड़ा। उसकी पराजय की कीमत पर पुनेरी पल्टन ने छठी टीम के रूप में अर्हता पाई।
हरियाणा स्टीलर्स (84 अंक) और जयपुर पिंक पैंथर्स (63 अंक) क्रमशः सातवें व आठवें स्थान पर रहकर बाहर हुए जबकि गत चैंपियन बंगाल वारियर्स (57 अंक), यू मुंबा (55 अंक), तमिल थलाइवाज (47 अंक) और तेलुगु टाइटंस (27 अंक) की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी थीं।