आईपीएल 2022 : नीलामीकर्ता ह्यूज एडमेड्स की तबीयत बिगड़ी, अचानक स्टेज से गिरे, रोकनी पड़ी नीलामी
बेंगलुरु, 12 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2002 की दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को बड़ा हादसा हुआ, जब खिलाड़ियों को बोली लगवा रहे नीलामीकर्ता (ऑक्शनर) ह्यूज एडमेड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह गश खाकर स्टेज से गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और लगभग एक घंटे के लिए नीलामी प्रक्रिया में ब्रेक लेना पड़ा।
एडमेड्स जल्द ही ऑक्शन में वापसी करेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ था, जब श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा की बोली लग रही थी। उस बीच बोली लगाते वक्त ही एडमेड्स अचानक स्टेज से नीचे गिर गए। फिलहाल बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ह्यूज एडमेड्स बिल्कुल ठीक हैं और वह जल्द ही ऑक्शन में वापसी करेंगे।
नीलामीकर्ता ह्यूज एडमेड्स ने आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में वर्ष 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली थी और अब तक बतौर नीलामीकर्ता उन्होंने शानदार काम किया है। 2019 में लीग से जुड़ने के बाद वह लगातार इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में भाग ले रहे थे। इस नीलामी में शामिल होने का बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अब तक इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की है।
श्रेयस अय्यर पहले सत्र में सबसे महंगे क्रिकेटर, केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदा
फिलहाल नीलामी रुकने तक लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों की बोली लग चुकी थी। इनमे सबसे ज्यादा कीमत देश के युवा मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मिली, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।