नई दिल्ली, 9 दिसंबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शादी रचा ली है। लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के सैनिक फॉर्म हाउस पर तेजस्वी और पूर्व एयरहोस्टेस दिल्लीवासी एलेक्सिस की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई।
अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी एलेक्सिस
सूत्रों पर भरोसा करें तो 32 वर्षीय तेजस्वी और ईसाई परिवार की बेटी एलेक्सिस एक-दूसरे को पिछले छह वर्षों से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ क मूल निवासी, लेकिन दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहने वालीं एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी।
बड़ी बहन मीसा भारती के फार्म हाउस पर हुआ समारोह
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सगाई के बाद तेजस्वी दो माह का ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने एक ही दिन में सगाई और शादी की रस्में पूरी कर ली गईं। आयोजन स्थल यानी तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती के राष्ट्रीय राजधानी स्थित सैनिक फॉर्म हाउस के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जहां लालू प्रसाद के रिश्तेदार एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित कुछ चुनिंदा मेहमान उपस्थित थे। लेकिन आयोजनस्थल पर मीडियाकर्मियों का प्रवेश प्रतिबंधित था।
नाखुश लालू को तेजस्वी की जिद के आगे झुकना पड़ा
तेजस्वी की दुल्हन एलेक्सिस की बात करें तो वह पहले एयरहोस्टेस रह चुकीं हैं। एलेक्सिस ने बार्कलेज के साथ काफी समय तक काम किया, लेकिन तेजस्वी के सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने सर्विस छोड़ दी। बाद में वह तेजस्वी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं। एलेक्सिस के पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि लालू अपने बेटे तेजस्वी के इस फैसले से कतई खुश नहीं हुए थे। एलेक्सिस के ईसाई परिवार से होने के चलते लालू को इस रिश्ते से ऐतराज था। फिलहाल अंत में लालू और परिवार को तेजस्वी की जिद के आगे झुकना पड़ा।