अमेरिका और यूएई में भी मिले ओमिक्रॉन के केस, अब तक 25 देशों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट
न्यूयॉर्क, 2 दिसंबर। दक्षिण अफ्रीका से पिछले हफ्ते उभरे कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अब अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी दस्तक दे दी है। ह्वाइट हाउस ने बुधवार को नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका और यूएई में ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आने की पुष्टि की है। इसके साथ ही कोरोना वायरस का यह वैरिएंट अब तक 25 देशों में फैल गया है।
गौरतलब है कि कोरोना की दो लहरों से जूझ चुकी दुनिया अब तीसरे लहर के लिए पहले से ही सतर्क हो चुकी है। ओमिक्रॉन के बारे में पता लगाने के साथ ही कई देशों ने एहतियात के तौर पर अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अमेरिका आज घोषित करेगा ओमिक्रॉन से निबटने की योजना
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा था कि नया वैरिएंट चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन का सहारा न लेकर, वैक्सीन और जांच के जरिए ओमिक्रॉन से निबटने की योजना गुरुवार को घोषित करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति गत 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से कैलिफोर्निया लौटा था। संयुक्त राज्य अमेरिका लौटने के सात दिन बाद जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। हालांकि उसे पूरी तरह से वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
डब्ल्यूएचओ ने किया आगाह – जल्द ही पूरी दुनिया में फैल सकता है नया वैरिएंट
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों के 23 देशों ने कोरोना के इस वैरिएंट के मामलों की सूचना दी है। उन्होंने अन्य देशों को भी आगाह करते हुए कहा कि आशंका है कि इस वैरिएंट की मौजूदगी वाले देशों की संख्या में और इजाफा होगा।
डब्ल्यूएचओ का मानना है कि कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट जल्द ही पूरी दुनिया में फैल सकता है। आने वाले दिनों में इनसे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भी बढ़ सकती है। फिलहाल यह वायरस कितना खतरनाक हो सकता है और इसमें इम्यूनिटी को बेअसर करने की कितनी क्षमता है, इसका पता लगाने में डब्ल्यूएचओ जुटा है। इसके अलावा डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से टीकाकरण की गति बढ़ाने की भी अपील की है।