‘हर घर दस्तक’ अभियान पर राज्यों के साथ केंद्रीय मंत्री मांडविया आज करेंगे बैठक
नई दिल्ली, 11 नवम्बर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया कोविड टीकाकरण के ‘हर घर दस्तक’ अभियान पर चर्चा करने के लिए आज गुरुवार को राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। मांडविया ने यहां एक संदेश में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर दस्तक’ अभियान में तेजी लाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक की जा रही है। इसमें कोविड टीकाकरण अभियान को तेज गति देने के लिए चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान जिला स्तर पर कार्य योजना बनाने और कोविड टीके की दूसरी खुराक पर जोर दिया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार 10 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं दी जा सकी हैं। देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड टीकाकरण 110.23 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 13091 नए कोविड मामले सामने आए है। इसी अवधि में 13878 व्यक्ति कोविड से मुक्त हुए है। कोविड टीकाकरण 110 करोड़ से अधिक आंकड़ों के अनुसार 74 करोड
50 लाख 96 हजार 516 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 35 करोड 67 लाख नौ हजार 131 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।