टी20 विश्व कप : कप्तान कोहली को बर्थडे गिफ्ट, स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत से तीसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया
दुबई, 5 नवंबर। भारत ने शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया और कमजोर स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की बड़ी जीत से न सिर्फ कप्तान विराट कोहली को उनके 33वें जन्मदिन का शानदार उपहार दिया वरन ग्रुप दो में तीसरे स्थान पर पहुंचने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदें भी जीवंत रखीं।
शानदार गेंदबाजी के बाद राहुल व रोहित ने रंग जमाया
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वस्तुतः भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद व बल्ले, दोनों से जबर्दस्त खेल दिखाया। चार मैचों में पहली बार टॉस जीतने वाली विराट की टीम ने स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा तो गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 17.4 ओवरों में 85 पर ही समेट दिया। उसके बाद लोकेश राहुल (50 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और रोहित शर्मा (30 रन, 16 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की विस्फोटक बल्लेबाजी से 6.3 ओवरों में ही दो विकेट पर 89 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली।
बेहतर रन रेट के सहारे अफगानिस्तान को चौथे स्थान पर धकेला
अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों पराजयों का दंश अब तक झेल रही टीम इंडिया दूसरी जीत के बाद ग्रुप दो में अफगानिस्तान को चौथे स्थान पर धकेलने में भी सफल रही। इसके लिए भारत को 7.1 ओवरों में जीत हासिल करनी थी और उसने यह काम 6.3 ओवरों में ही कर लिया। दिलचस्प तो यह रहा कि रन रेट की इसी आपाधापी में भारत को गेंदों के लिहाज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में उसकी सबसे बड़ी जीत भी मिल गई।
फिलहाल न्यूजीलैंड पर अफगानिस्तान की जीत से ही बनेगी उम्मीद
फिलहाल ग्रुप की मौजूदा तस्वीर अब भी यही कहानी कह रही है कि न्यूजीलैंड (चार मैचों में छह अंक) के खिलाफ सात नवंबर को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान (चार मैचों में चार अंक) की जीत से ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीद बनेगी। लेकिन यदि न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो अफगानिस्तान के साथ भारत का शटर उसी दिन गिर जाएगा और फिर आठ नवंबर को नामीबिया के साथ उसका अंतिम मैच निरर्थक होकर रह जाएगा।
भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच का स्कोर कार्ड
स्कॉटिश पारी की बात करें तो चौथे ओवर में रविचंद्रन अश्विन (1-29) के खिलाफ लगातार तीन चौके जड़ने वाले ओपनर ओपनर जॉर्ज मुन्से (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने चमक बिखेरने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर केल कोट्जर को निबटा कर जसप्रीत बुमराह (2-10) गेट खोल चुके थे। मुन्से को मो. शमी (3-15) ने अपना पहला शिकार बनाया और उसके बाद मिशेल लीस्क (21 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही 20 के ऊपर जा सके। ‘मैन ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा (3-15) ने लीस्क सहित मध्यक्रम बल्लेबाजी ध्वस्त की।
मौजूदा संस्करण में भारत की ओर से सबसे तेज पचासा
जवाबी काररवाई में राहुल और रोहित त्वरित जीत का लक्ष्य लेकर उतरे थे। यही वजह थी कि भारत टूर्नामेंट का सबसे तेज पचासा (23 गेंदों पर 53 रन) बनाने में सफल हो गया। हालांकि 30 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी टूट गई, जब ब्रैड ह्वील की मारक यॉर्कर पर रोहित बोल्ड हो गए। दूसरी तरफ राहुल विजयी छक्का जड़ने में 82 के योग पर कैच दे बैठे। फिलहाल कोहली (नाबाद दो रन) की मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (नाबाद छह रन, दो गेंद, एक छक्का) ने विजयी छक्का जड़ दिया।