कोरोना से लड़ाई : लगातार दूसरे दिन लगभग 80 लाख लोगों का टीकाकरण, कुल संख्या 61 करोड़ के पार
नई दिल्ली, 27 अगस्त। केरल सहित कुछ राज्यों के विपरीत देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार कम हो रहा है। फिलहाल केंद्र व राज्य सरकारें कोरोना से बचाव के क्रम में टीकाकरण अभियान में युद्धस्तर पर लगी हुई हैं। इस क्रम में लगातार दूसरे दिन लगभग 80 लाख लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी गई और टीकाकरण अभियान के दौरान 223 दिनों में अब तक 61 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 26 अगस्त तक 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 25.59 करोड़, 45-59 वर्ष आयु वर्ग के 17,78 करोड़ और 60 या उससे अधिक आय वर्ग के कुल 12.83 करोड़ लोगों को टीके की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
अब तक 51.50 करोड़ लोगों के सैम्पल की जांच
दूसरी तरफ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 अगस्त तक देशभर में लगभग 51.50 करोड़ लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें गुरुवार के 18.25 लाख लोग भी शामिल हैं, जिनके सैम्पल की जांच की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी टीकाकरण व जांच के आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 79,48,439
223 दिनों में कुल टीकाकरण : 61,22,08,542
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 18,24,931
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 51,49,54,309.