एक और उपलब्धि : ओलंपिक चैंपियन भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
नई दिल्ली, 12 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर नई बुलंदियां छूने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा अब भाला प्रक्षेप की नवीनतम विश्व रैंकिंग में दूसरे क्रम पर जा पहुंचे हैं।
दुनियाभर के 14 दिग्गजों को पीछे छोड़ा
विश्व एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में हरियाणा के 23 वर्षीय नीरज ने दुनिया के 14 एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने से पहले नीरज की रैकिंग 16वीं थी। लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उन्होंने दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि चोपड़ा ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में भारत की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उन्होंने गत सात अगस्त को टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में 87.58 मीटर का प्रक्षेप कर यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की थी।
चोपड़ा से आगे सिर्फ जर्मनी के योहोनेस वेटर
नीरज विश्व रैंकिंग में 1,315 अंकों के औसत प्रदर्शन स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उनसे आगे सिर्फ जर्मनी के योहानेस वेटर हैं, जिनके 1,396 अंक हैं। इस वर्ष सात बार 90 से अधिक मीटर दूर भाला फेंक चुके वेटर को टोक्यो में स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे और नौवें स्थान पर पिछड़ गए थे।
दरअसल, चोपड़ा ने चार अगस्त को ओलंपिक क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहने से 1,296 परफॉरमेंस अंक हासिल किए और फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने से उन्हें 1,559 अंक मिले। रैंकिंग में इस साल की अन्य तीन प्रतियोगिताओं – फेडरेशन कप, इंडियन ग्रां प्री-3 और कुओर्तन खेल (फिनलैंड) के प्रदर्शन को भी इसमें शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने काफी अच्छे थ्रो किये थे।
टोक्यो ओलंपिक में फाइनल तक नहीं पहुंच सके एक अन्य एथलीट पोलैंड के मार्सिन क्रुकोस्की 1,302 अंकों के साथ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं जबकि रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के 1,298 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर 1,291 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। वेबर टोक्यो खेलों में चौथे स्थान पर रहे।