टीकाकरण अभियान : अमेरिका को पछाड़ दुनिया का शीर्ष देश बना भारत, हफ्तेभर में 4.1 करोड़ से ज्यादा लोगों को डोज
नई दिल्ली, 28 जून। कोरोना महामारी से लड़ाई में युद्ध स्तर पर जुटे भारत ने टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग साढ़े 32 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन की डोज देकर एक और ‘मील का पत्थर’ रख दिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो वैक्सिनेशन के मामले में अब तक सबसे आगे चल रहे अमेरिका को भी पछाड़ भारत दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।
163 दिनों में 32.36 करोड़ से ज्यादा लोगों की टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में इसी वर्ष 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत 163 दिनों में कुल 32,36,63,297 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके सापेक्ष अमेरिका में पिछले वर्ष 14 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और वहां 32,33,27,328 लोगों को वैक्सीन दी गई है।
देखा जाए तो वैक्सिनेशन को लेकर भारत सरकार की ओर से गत 21 जून से नई नीति लागू होते ही टीकाकरण में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली। वस्तुतः दुनिया के सबसे बड़े ‘सबके लिए मुफ्त टीकाकरण’ अभियान के पहले सात दिनों (21-28 जून) में ही 4.1 करोड़ से ज्यादा लोगों की वैक्सीन दी जा चुकी है।
टीकाकरण के मामले में ब्रिटेन तीसरे स्थान पर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों का उल्लेख किया है। इनमें ब्रिटेन तीसरे स्थान पर चल रहा है, जहां सबसे पहले गत वर्ष आठ दिसंबर से वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था। ब्रिटेन में कुल 7,67,74,990 लोगों को वैक्सीन दी गई है। उसके बाद जर्मनी (7,14,37,514), फ्रांस (5,24,57,288) व इटली (4,96,50,721) हैं। इन तीनों देशों में 27 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।
हम महामारी समाप्त करने की राह पर : डॉ. हर्षवर्धन
कोरोना से बचाव के क्रम में भारत की इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी खुशी जताई है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति और प्रयास से हम महामारी का समाप्त करने की राह पर हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट में अब बचे 5.72 लाख एक्टिव केस, 96.80 फीसदी रिकवरी रेट और 32.36 करोड़ लोगों के टीकाकरण का जिक्र भी किया।