दिल्ली सरकार का फैसला: सभी अस्पतालों में अब 24 घंटे होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट
नई दिल्ली, 7 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की विभीषिका पर नियंत्रण के क्रम में अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक और अहम फैसला किया है। इसके तहत अब सभी अस्पतालों में 24 घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की रणनीति के तहत टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला लिया है।
दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उसमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसका आरटी-पीसीआर भी कराया जाएगा।
गौरतलब है कि एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट 15-30 मिनट में आ जाती है. ऐसे में कोरोना के नए मामलों का जल्दी पता चल सकेगा और लोगों के इलाज में भी तेजी लाई जा सकेगी। पिछले वर्ष भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की गई थी।
समझा जाता है कि दिल्ली सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की सलाह मानते हुए यह आदेश जारी किया है। आईसीएमआर ने पिछले दिनों सुझाव दिया था कि एंटीजन टेस्ट कराने की 24 घंटे सुविधा दी जानी चाहिए।
दिल्ली में कुल 90,629 एक्टिव केस
स्मरण रहे कि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में 90,629 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कुल 19,133 नए केस दर्ज किए गए और 335 मरीजों की मौत हुई। इसके विपरीत 20,028 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए।