सोनार बांग्ला का स्वप्न साकार करने के लिए कार्य करती रहेगी भाजपा – जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 3 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के सहारे उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरी है। पार्टी राज्य में अपनी विचारधारा के विस्तार और सोनार बांग्ला का स्वप्न साकार करने के लिए कार्य करती रहेगी।
नड्डा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा जनादेश का सम्मान करती है और बंगाल की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है। उन्होंने बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष सहित सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 292 सीटों के लिए हुई वोटिंग में तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई बहुमत हासिल कर चुकी है। हालांकि सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने पूर्व सहयोगी व भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों नाटकीय उतार-चढ़ाव के बाद पराजय झेलनी पड़ी।
अंतिम समाचार मिलने तक टीएमसी को 211 सीटें मिली थीं जबकि दो सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे थे। वहीं भाजपा ने 2016 के मुकाबले अपनी सीटों में काफी वृद्धि करते हुए संख्या 77 तक पहुंचा दी है। दो अन्य सीटें दूसरी पार्टियों के खाते में गई हैं।
नड्डा ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा अपनी विचारधारा घर-घर पहुंचाने और सोनार बांग्ला का स्वप्न साकार करने के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने भाजपा पर विश्वास जताने के लिए असम व पुडुचेरी की जनता का भी धन्यवाद किया और साथ ही तमिलनाडु व केरल के जनादेश का सम्मान किया।