यूपी : फतेहपुर में मंत्री राकेश सचान के नाम 72 प्लॉट, सपा ने साधा निशाना – ये योगी जी के लाडले मंत्री…
फतेहपुर, 17 फरवरी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान 72 प्लॉट अपने नाम अलॉट करवाने के मामले को लेकर चर्चा में हैं। राकेश सचान पर आरोप है कि यहां अभिनव सेवा संस्थान व राकेश सचान के नाम पर उद्योग विभाग के मिनी औद्योगिक आस्थान चकहता में 32 और मिनी औद्योगिक आस्थान सुधवापुर में 40 प्लॉट अलॉट किए गए।
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी बीजेपी शासित योगी सरकार में योगी जी के लाडले मंत्री राकेश सचान का एक और कारनामा सामने आया है। भ्रष्टाचार का ये बड़ा मामला है। मंत्री सचान ने फतेहपुर में खुद और अपनी संस्था के नाम एक लाइन से 72 प्लॉट्स आवंटित करवाए हैं ,ये सभी प्लॉट मुख्य मार्ग और इंडस्ट्रियल जोन में हैं।
सचान बोले – ‘मेरी 2 संस्थाओं को मिले थे प्लॉट, अब तक अविकसित’
वहीं इस मामले पर सफाई देते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा, ‘वर्ष 2012 में मेरी दो संस्थाओं को प्लॉट आवंटित हुए थे, लेकिन विकसित नहीं हो पाए। मैं इस विभाग का मंत्री हूं। तय किया है कि प्लॉटों का आवंटन कैंसल करवा दिया जाए। आवंटन के समय यहां कोई सुविधा नहीं थी। अब भी खेत ही हैं। जल्द ही प्लॉट दूसरे इंडस्ट्रियलिस्ट को अलॉट कर यहां सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।’