राजस्थान चुनाव : शाम पांच बजे तक 68.24 फीसदी मतदान, फतेहपुर शेखावटी में हिंसा, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में फायरिंग
जयपुर, 25 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार की शाम कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान संपन्न हो गया। राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा, फायरिंग और बूथ कैप्चरिंग की शिकायतों के बीच शाम पांच बजे तक 68.24 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। चुनाव आयोग की ओर से मतदान का अंतिम आंकड़ा देर शाम जारी किया जाएगा। फिलहाल राज्य में इस बार 5.25 करोड़ मतदाताओं के बीच मतदान का आंकड़ा 74-75 फीसदी से ऊपर जाने की उम्मीद है।
Vote with Swag !
What could be a better beginning of married life, when you visit the polling station with your life partner to cast your vote #GoVote #IVote4Sure#ECI #AssemblyElections2023 #RajasthanAssemblyElections2023 pic.twitter.com/7XXh4bgTdf
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 25, 2023
दरअसल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारियों निर्देश दिए थे कि शाम छह बजे तक बूथ परिसर में पहुंचे सभी मतदाताओं को मतदान करने की इजाजत दी जाए। यही वजह थी कि शाम छह बजे से पहले कतारों में लगने वाले लोगों को मतदान में भाग लेने की अनुमति दी गई। आयोग के अनुसार शाम छह बजे पोलिंग केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए थे।
199 सीटों पर हुई वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण करणपुर में चुनाव स्थगित
राजस्थान की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। चुनाव में करीब डेढ़ सौ सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।
विभिन्न जिलों में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत
राजस्थान में शाम पांच बजे तक जो 68.24% वोटिंग दर्ज की गई। उस दौरान अजमेर में 65.75%, अलवर में 69.71%, उदयपुर में 64.98%, पोकरण में 81.12%, हनुमानगढ़ में 75.75%, धौलपुर में 74.11%, झालवाड़ में 73.37%, जैसलमेर में 76.57%, शिव में 75.26%, सरदार शहर में 71.74% और सरदारपुरा में 61.30%, नागौर में 73.60%, टोंक में 68.55%, नाथद्वारा में 70.02%, लक्ष्मणगढ़ में 72.59% और हवामहल में 70.02% मतदान की सूचना है।
सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम पायलट व पूर्व सीएम वसुंधरा सहित कई दिग्गज मैदान में
इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी राजसमंद की नाथद्वारा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ चुरू जिले की तारानगर, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर की आमेर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर फिर से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।
Democracy’s bright future!
Students put up colourful stalls showcasing the State’s tradition and modernity in the ongoing #RajasthanElections2023 #ECI #AssemblyElections2023 #GoVote #IVote4Sure pic.twitter.com/HFjraD3ozg
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 25, 2023
199 सीटों पर 1862 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद
कुल मिलाकर 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। राज्य में 36101 स्थानों पर कुल 51507 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग हुई।
It's poll day for 199 ACs in Rajasthan Assembly Elections 2023.
Check out for more details👇#ECI #Assembly Elections2023 #RajasthanElections2023 #GoVote #IVote4Sure pic.twitter.com/JfyAV4NcBW
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 25, 2023
फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में हिंसक झड़प
इस बीच मतदान के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों से हिंसा की खबरें भी सामने आईं। फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान छतों से जमकर पत्थर चले। जान बचाने को लोग घरों की ओर भागते देखे गए। कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण किया।
भरतपुर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, पोलिंग पार्टी जान बचाकर भागी
भरतपुर में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की शिकायत सामने आई। भरतपुर जिले के डीग विधानसभा क्षेत्र के द्वारकापुर गांव में बूथ पर दो गुटों में विवाद हो गया। हिंसा के कारण पोलिंग पार्टी को जान बचाकर भागना पड़ा। यही नहीं प्रत्याशियों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए।
धौलपुर में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई में फायरिंग
उधर धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई में फायरिंग हो गई। अब्दुलपुर गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग की, जिससे मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया। बीएसपी प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर और बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थक आपस में भिड़ गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामले को शांत कराकर मतदान सुचारु तरीके से कराया गया।