विधानसभा चुनाव : यूपी के दूसरे चरण में 61.8 प्रतिशत वोटिंग, उत्तराखंड में 62.5 और गोवा में 78.94 फीसदी मतदान
नई दिल्ली, 14 फरवरी। विधानसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में सोमवार को जहां 61.8 फीसदी वोटिंग हुई वहीं पश्चिमी राज्य गोवा के में सबसे ज्यादा 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ। गोवा का तरह उत्तराखंड में भी एक ही चरण में मतदान कराया गया, जहां कुल 62.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में थे और 2,01,42,441 मतदाताओं ने इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। इस चरण में बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल जिले की सीटों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
उत्तर प्रदेश : पिछली बार के मुकाबले 3 फीसदी कम वोटिंग
यूपी के दूसरे चरण में जिन नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान कराया गया, वहां 2017 के मुकाबले औसतन तीन प्रतिशत कम वोटिंग दर्ज की गई।
जिला 2022 2017
- अमरोहा 69.66 72.34
- बरेली 59.24 62.94
- बदायूं 57.99 59.67
- बिजनौर 62.85 66.73
- मुरादाबाद 64.75 67.30
- रामपुर 63.97 63.92
- सहारनपुर 68.56 71.01
- संभल 56.88 65.48
- शाहजहांपुर 58.13 61.69
अमरोहा में सबसे अधिक वोटिंग
फिलहाल इस बार सबसे अधिक 69.99 फीसदी वोटिंग अमरोहा में हुई जबकि संभल में सबसे कम 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सीट की बात करें तो सबसे अधिक अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट 74.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सबसे कम बरेली कैंट में 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
कई बूथों पर मशीनें खराब, बाधित रहा मतदान
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि दूसरे चरण में 12,228 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग और वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई, जिसका सजीव तस्वीरें लखनऊ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और मुख्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में भी देखी जा रही थीं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई बूथों पर मशीनें खराब होने की शिकायतें भी आयोग को मिलीं। मशीनें खराब होने की वजह से काफी देर तक मतदान बाधित भी रहा। मतदान शुरू होने से पहले की गई मॉक पोलिंग में 301 कंट्रोल यूनिट, 199 बैलेट यूनिट और 241 वीवी पैट खराब निकले, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया। वहीं मतदान के दौरान 95 स्थानों पर बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट बदलनी पड़ी। जबकि 362 स्थानों पर वीवी पैट बदलना पड़ा।
47,615 मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल
दूसरे चरण में 56,319 ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया गया था, जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग और कोरोना संक्रमित थे। इनमें भी 47,615 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा 23,349 सर्विस मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया।
वार रूम को मिली 273 शिकायतें
चुनाव के दौरान लखनऊ में सक्रिय किए गए वार रूम को 273 शिकायतें मतदान से संबंधित मिलीं, इसमें 97 शिकायतें सही पाई गईं, जिन पर आयोग ने काररवाई की।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने जनता को दिया धन्यवाद
वहीं उत्तराखंड विधानसभा के लिए 70 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘यहां की जनता ने आज बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है, इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं। सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है हम सभी के आभारी हैं। हम आशा करते हैं नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी।’
गोवा के सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 89.64 फीसदी वोटिंग
उधर तटीय राज्य गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के अनुसार 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा के लिए हुए चुनाव के तहत सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 89.64 फीसदी वोटिंग हुई। उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान 14 ईवीएम और आठ बैलेट बदले गए।