मिस्र : राजधानी काहिरा के एक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, 14 घायल
काहिरा, 14 अगस्त। मिस्र की राजधानी काहिरा के घनी आबादी वाले इलाके में रविवार को एक चर्च में आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए। हालांकि इंबाबा के मजदूर वर्ग के अबू सेफीन चर्च में आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट
चर्च ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि आग इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अबू सेफीन चर्च में लगी। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है। आग की लपटों को बुझाने के लिए 15 अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया जबकि एम्बुलेंस ने हताहतों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया।
राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने जताया शोक
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तावड्रोस द्वितीय के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
अल-सिसी ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं दुखद दुर्घटना के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा हूं। मैंने सभी संबंधित राज्य एजेंसियों और संस्थानों को सभी आवश्यक उपाय करने और इस दुर्घटना और इसके प्रभावों से तुरंत निबटने का निर्देश दिया।’