भारत में कोरोना : 24 घंटे में 20,139 नए संक्रमित, पिछले 5 माह में सर्वाधिक, सक्रिय मामले 1.36 लाख से ज्यादा
नई दिल्ली, 14 जुलाई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के क्रम में केंद्र सरकार जहां 18-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की बूस्टर डोज (एहतियाती डोज) मुफ्त में लगवाने की तैयारी कर रही हैं वहीं संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 20139 नए कोविड केस सामने आए हैं। यह संख्या पिछले पांच माह में सर्वाधिक है और एक दिन पहले (मंगलवार) के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही बुधवार को कोरोना से 38 लोगों की मौत भी हुई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,36,076 तक जा पहुंची है।
दिनभर में 16,482 लोग स्वस्थ, रिकवरी रेट 98.49 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 3,619 की वृद्धि हुई है जबकि इस अवधि में 16,482 लोग स्वस्थ भी घोषित किए गए। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर अब 5.10% हो गया है।
इन 5 राज्यों से सबसे अधिक केस
मंत्रालय के अनुसार बुधवार को कोरोना के ज्यादा नए मामले केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक से सामने आए हैं। केरल से सबसे अधिक 3,545 नए केस मिले। यहां महामारी से 16 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 26,451 है।
दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 2,979 नए केस सामने आए। साथ ही चार लोगों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामले अभी 27,496 हो गए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से 2,575 नए केस, तमिलनाडु से 2,269 और कर्नाटक से 1,231 केस मिले।
#CovidVaccination पर अपडेट ‼️
▪️ राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.27 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
▪️ 12-14 आयु वर्ग में 3.76 करोड़ से अधिक टीके की पहली डोज़ लगाई गई
▪️ साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.37% है
🔗https://t.co/Jk0Ezpfx6b#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/w6NW9WF1SF
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 14, 2022
544 दिनों में 199.27 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 544 दिनों में अब तक कोरोना वैक्सीन की 199.27 करोड़ से ज्यादा कुल 1,99,27,27,559 डोज लगाई जा चुकी है। इनमें पहली, दूसरी या बूस्टर डोज शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 13,44,714 डोज लगाई गई। वहीं, आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटे में 3,94,774 लोगों की कोरोना जांच की गई है। देश में अब तक 86.81 करोड़ से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है।