महाराष्ट्र : ठाणे के अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 17 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
ठाणे, 13 अगस्त। ठाणे शहर के कलवा में नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटे के भीतर 17 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ उम्र को भी इसका कारण बताया है।
फिलहाल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में दो दिनों में रिपोर्ट मांगी है। सावंत ने पुणे में संवादताओं से कहा, ‘इन 17 मरीजों में से कुल 13 आईसीयू में थे। कुछ दिन पहले, अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने डीन से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।’
सावंत ने कहा, ‘डीन की रिपोर्ट के अनुसार काररवाई की जाएगी। यह अस्पताल राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अंतर्गत आता है। इसके मंत्री हसन मुशरिफ अस्पताल पहुंच गए हैं और वह मामले को देख रहे हैं।’
निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी
ठाणे के नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, ‘पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे। मुख्यमंत्री ने मुझसे चर्चा की है, मैंने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। मैंने इन मौतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है। इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित उपचार मिला या नहीं।’
वहीं पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने इस संबंध में कहा, ‘हमें पिछले 24 घंटे में 17 मौतों की जानकारी मिली है। हमें बताया गया है कि प्रति दिन सामान्य आंकड़ा छह से सात है। अस्पताल प्रबंधन ने हमें बताया कि कुछ मरीज गंभीर अवस्था में वहां पहुंचे और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुछ बुजुर्ग थे। इतनी अधिक संख्या में मौतों के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने अस्पताल में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है।’