अहमदनगर (महाराष्ट्र), 6 नवम्बर। महाराष्ट्र में अहमद नगर जिले के सिविल अस्पताल में शनिवार को पू्र्वाह्न शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 11 मरीजों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए।
अस्पताल की आईसीयू में लगी आग, 25 कोविड मरीज भर्ती थे
अहमदनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने बताया कि यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि आग सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे लगी और देखते ही देखते पूरे कक्ष में फैल गई। कक्ष में करीब 25 कोविड मरीज भर्ती थे। अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।
सीएम ठाकरे ने घटना की जांच के दिए आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दमकल की सात गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ काररवाई की जाएगी।
पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह ने जताया शोक
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में मरीजों की मौत पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने से हुई हृदय विदारक दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’