शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 73 हजार अंक के स्तर से भी नीचे फिसला
मुंबई, 3 मार्च। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक सेंकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हरे निशान में खुलने के बावजूद बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ 73427.65 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही यह 73649.72 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद बिकवाली शुरू हो गयी जिससे यह 72797.04 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अभी यह पिछले दिवस के 73198.10 अंक की तुलना में 210 अंक गिरकर 72988 अंक कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 22194.55 अंक पर खुला। शुरू में ही यह 22261.55 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी बीच बिकवाली शुरू हो गयी जिससे यह 22012.25 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अभी यह पिछले दिवस के 22124.70 अंक की तुलना में करीब 45 अंक गिरकर 22080 अंक पर कारोबार कर रहा है।
