मुस्तफिजुर रहमान विवाद : बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध, यूनुस सरकार का फैसला
ढाका, 5 जनवरी। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सर्वाधिक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
बांग्लादेशी सरकार ने हालिया घटनाक्रमों के चलते भारत के साथ चल रही राजनीतिक तनातनी के बीच आईपीएल के आगामी सत्र से बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को हटाए जाने के बाद सोमवार को यह फैसला लिया। इसके परिणामस्वरूप बांग्लादेशी खेल प्रशंसक अब किसी भी टीवी चैनल या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर IPL मैच कानूनी तौर पर नहीं देख पाएंगे।
गौरतलब है कि मुस्तफिजुर को पिछले दिसम्बर में अबू धाबी में हुई IPL 2026 की मिनी नीलामी के दौरान कोलकाता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गयाथा। शनिवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि बोर्ड ने KKR फ्रेंचाइजी से हाल के घटनाक्रमों का हवाला देते हुए मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा था। लेकिन यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बिरादरी को पसंद नहीं आया।
BREAKING:
The Government of Bangladesh has directed that all broadcasts and telecasts of the Indian Premier League (IPL) be suspended in Bangladesh following the decision to drop Bangladeshi cricketer Mustafizur Rahman from the Kolkata Knight Riders squad. pic.twitter.com/GbWagPcFb7— Sahidul Hasan Khokon (@SahidulKhokonbd) January 5, 2026
बांग्लादेश सरकार ने अपने आदेश में कहा, ‘इस विषय को देखते हुए यह सूचित किया जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से एक निर्देश सामने आया है, जिसमें बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 26 मार्च 2026 से प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने की बात कही गई है।’
इसमें आगे कहा गया है, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ऐसे फैसले का कोई सही कारण पता नहीं है और इस फैसले से बांग्लादेश के लोगों को दुख, निराशा और गुस्सा आया है। इन हालात में, अगले आदेश तक निर्देशों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों और कार्यक्रमों का ब्रॉडकास्ट/टेलीकास्ट रोकने का अनुरोध किया जाता है। यह आदेश सही अथॉरिटी की मंजूरी से और जनता के हित में जारी किया गया है।’
टी20 विश्व कप में भागीदारी के लिए भारत भी नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम
गौरतलब है कि रहमान विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी अगले माह प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप में भागीदारी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। बीसीबी ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखित अनुरोध किया है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था उसके T20 विश्व कप मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कर दे।
