फ्रेंच ओपन टेनिस : भांबरी-गैलोवे कठिन जीत से दूसरे दौर में, बोलीपल्ली-बैरिएंटोस की जोड़ी बाहर
पेरिस, 28 मई। भारत के युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन पुरुष युगल के पहले दौर में कठिन जीत हासिल की, लेकिन ऋत्विक बोलीपल्ली की ग्रैंडस्लैम स्पर्धा के मुख्य ड्रॉ में पहली जीत की तलाश जारी रहेगी।
रोलां गैरों की लाल बजरी की सतह पर भांबरी व गैलोवे ने दो घंटे 12 मिनट तक खिंची पहले दौर की कश्मकश में रॉबिन हास व हेंड्रिक जेबेंस की जोड़ी को 6-3, 6-7(8), 6-3 से शिकस्त दी। भांबरी नेट पर बहुत सक्रिय थे। उन्होंने कुछ बेहतरीन वॉली विनर लगाए और कोर्ट के पीछे के स्ट्रोक्स में भी दमदार थे। उनका कोर्ट कवरेज भी जबर्दस्त था।
Yuki Bhambri and R. Galloway opened their French Open 2025 campaign in style, defeating the tall, big-serving duo of Robin Haase and Hendrik Jebens in a gritty 3-set battle: 6-3, 6-7(8), 6-3….🎾🤝@rolandgarros #Frenchopen #Doubles pic.twitter.com/K0eFwlUOmd
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) May 28, 2025
भांबरी ने दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में दो सेट प्वॉइंट बचाए और एक मैच प्वॉइंट भी बनाया। लेकिन इस भारतीय का फोरहैंड नेट से टकरा गया। इस तरह हास गेम को निर्णायक गेम तक ले जाने में सफल रहे। भांबरी व गैलोवे ने फिर निर्णायक सेट के चौथे गेम में जेबेंस की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त हासिल की। भांबरी ने वॉली विनर के साथ मैच का समापन किया।
वहीं बोलीपल्ली व उनके कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस को पहले दौर में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। कनाडा के गैब्रियल डायलो व ब्रिटेन के जैकब फर्नले ने महज 56 मिनट में बोलीपल्ली व बैरिएंटोस की जोड़ी पर 6-0, 6-2 से जीत हासिल की।
मार्च में एटीपी 250 चिली ओपन जीतने वाले बोलीपल्ली और बैरिएंटोस की जोड़ी को बेहतरीन सर्विस के सामने और रिटर्न करने में संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसान अंक प्रदान किए। डायलो और फर्नले ने जल्द ही भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़ दी और 4-0 से बढ़त बना ली। फिर दो सेट प्वॉइंट हासिल कर शुरूआती सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ, जिसमें डायलो और फर्नले का आक्रामक प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि बैरिएंटोस दूसरे गेम में अपनी सर्विस बचाने में सफल रहे। लेकिन बोलीपल्ली ने सर्विस में डबल फॉल्ट कर दी। हालांकि आठवें गेम में वह सर्विस बचाने में सफल रहे। फिलहाल बैरिएंटोस फिर डायलो के ताकतवर फोरहैंड को रिटर्न नहीं कर सके और अगले मैच प्वॉइंट में वाइड शॉट लगा बैठे।
