
महाकुंभ 2025 की तैयारी : योगी सरकार ने बड़ी परियोजनाओं के लिए जारी किया 10 अरब रुपये का बजट
प्रयागराज, 15 सितम्बर। योगी सरकार महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में महाकुंभ की बड़ी परियोजनाओं के लिए शासन ने शुक्रवार को 10 अरब (एक हजार करोड़) रुपये का बजट मेला प्राधिकरण को जारी कर दिया।
महाकुंभ के कार्यों को अब गति मिलेगी
गौरतलब है कि महाकुंभ की तैयारियों के लिए स्थाई परियोजनाओं पर 25 अरब (2500 करोड़) रुपये का बजट देने का एलान किया गया था। इसी कड़ी में विगत 30 मई को 10 अरब का बजट जारी किया जा चुका है जबकि शेष 15 अरब रुपये में से 10 अरब रुपये शुक्रवार को दिए गए।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अब महाकुंभ के कार्यों को गति मिलेगी और सभी परियोजनाओं का काम तेजी से कराया जाएगा। वस्तुतः बड़ी परियोजनाओं के लिए अब तक 80 फीसदी बजट जारी कर दिया गया है। यह पहला मौका है कि शासन ने काम से पहले ही इतनी बड़ी राशि जारी कर दी है।
महाकुंभ 2025 की परियोजनाएं तीन हिस्सों विभक्त
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 2025 के लिए परियोजनाओं को तीन हिस्सों में रखा गया है। बड़ी परियोजनाओं में, जिसमें एक साल से अधिक का समय लगना है, आरओबी, फ्लाईओवर आदि स्थाई निर्माण शामिल हैं। वहीं छोटी परियोजनाओं में, जो एक साल से कम के समय में पूरी हो सकती हैं, सड़क, संपर्क मार्ग व पार्किंग आदिश शामिल हैं। तीसरी श्रेणी में महाकुंभ के अस्थाई कार्य रखे गए हैं, जो मेला क्षेत्र में होने हैं।
महाकुंभ के मद्देनजर पांच आरओबी स्वीकृत
जिले में महाकुंभ के मद्देनजर पांच आरओबी स्वीकृत हैं। कुछ का काम शुरू हो चुका है। बजट जारी होने के बाद शेष का काम तत्काल शुरू होगा। इसके साथ ही रिवर फ्रंट टाइप रोड, मनसैता नाला पर स्थाई पुलिया का निर्माण, एसआरएन अस्पताल का विस्तार, बेली व दूसरे अस्पतालों का विस्तार तेजी के साथ कराया जा सकेगा।
सिक्स लेन पुल का काम भी गति पकड़ेगा
मलाक हरहर से स्टैनली रोड तक निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का काम भी अब गति पकड़ेगा। इस काम को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाना है। बजट जारी होने के बाद श्रम शक्ति बढ़ाकर और नए उपकरण लगाकर काम को तेजी से कराया जाएगा।