1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पेश किया 33789.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पेश किया 33789.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पेश किया 33789.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

0
Social Share

लखनऊ, 5 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को सदन में 33789.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश कर दिया। अनुपूरक बजट में नई योजनाओं पर 14 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। निकाय चुनावों के मद्देनजर अनुपूरक बजट में सड़क निर्माण और नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी धनराशि मांगी गई है। इसके अलावा अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए 296 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है।

नई योजनाओं के लिए 14,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

राज्य विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33789.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्टार्टअप व इन्क्यूबेटर के लिए 100 करोड़, प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लिए 200 करोड़ रुपये, स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 899 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को सबसे ज्यादा 8000 करोड़ की राशि का आवंटन

सबसे ज्यादा 8000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी इंडस्ट्रियल पार्क व हब के तौर पर विकसित करने के लिए प्राविधानित किया गया है। नगर विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश संबंधी मांगें भी उससे की गई है और पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 2000 करोड़ रुपये मांगे हैं। सिंचाई विभाग में कंप्यूटराइजेशन के लिए और युवाओं के लिए निशुल्क टैबलेट व स्मार्ट फोन के लिए भी बजट में धनराशि देने का प्रावधान किया गया है।

15 जनवरी के पहले शहरी नगर निकाय चुनाव होने हैं

गौरतलब है कि इस वर्ष दोबारा यूपी की सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने 26 मई, 2022 को यूपी का आम बजट 6,15,518.97 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था। अब 15 जनवरी के पहले यूपी में शहरी नगर निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में सड़क, बिजली, पानी जैसी नगरी सुविधाओं में इजाफा करने के लिए सरकार को धन की आवश्यकता थी। इसके अलावा अगले वर्ष होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी सरकार को धन चाहिए था।

राज्य के वित्त मंत्री और वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार, प्रदेश के आम बजट के बाद प्रदेश के विकास संबंधी योजनाओं में फंड की होने वाली कमी का आकलन करते हुए अनुपूरक बजट लाया गया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code