1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. उत्तर प्रदेश : योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 6-7 नए चेहरे शामिल होंगे
उत्तर प्रदेश : योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 6-7 नए चेहरे शामिल होंगे

उत्तर प्रदेश : योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 6-7 नए चेहरे शामिल होंगे

0
Social Share

लखनऊ, 26 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रविवार की शाम बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है। राजभवन के सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में छह से सात नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार का निर्णय कितने आनन-फानन में लिया गया, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अवकाश के दिन सभी अधिकारियों को राजभवन बुलाया गया है और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा बीच में छोड़ कर लखनऊ लौटना पड़ा जबकि कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले चेहरों के नाम पर मंथन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में भागीदारी के लिए डिफेंस एक्सपो स्थल नहीं जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में मंत्रिमंडल के नए नामों को अंतिम रूप दिया गया।

बेबी रानी मौर्य, जितिन प्रसाद व धर्मवीर प्रजापति हो सकते हैं कैबिनेट के नए चेहरे

सूत्रों के अनुसार भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पिछले दिनों उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वालीं   बेबी रानी मौर्य, कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद समेत कई अन्य नाम मंत्री पद की शपथ लेने वालों की सूची में शामिल हैं। यूपी के ब्रज क्षेत्र से आने वाले भाजपा एमएलसी धर्मवीर प्रजापति, दलित चेहरे के रूप में बलरामपुर से विधायक पलटू राम और गाजीपुर से महिला विधायक संगीता बिंद के नाम भी सामने आ रहे हैं।

संजय निषाद को लेकर संस्पेंस बरकरार

फिलहाल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के नाम को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया था, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में संजय निषाद को शामिल किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code