1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवाद, जिसने सबको कर दिया हैरान
Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवाद, जिसने सबको कर दिया हैरान

Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवाद, जिसने सबको कर दिया हैरान

0
Social Share

लखनऊ, 31 दिसंबर। वर्ष 2024 भारतीय खेल जगत के लिए काफी शानदार रहा है जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो वहीं चेस में डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को मात देने के साथ वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया।

पेरिस ओलंपिक में भी भारतीय एथलीटों की चमक देखने को मिली जिसमें नीरज चोपड़ा ने जहां सिल्वर मेडल जीता तो वहीं शूटिंग में मनु भाकर 2 मेडल जीतने में कामयाब रहीं। हालांकि पूरे साल कुछ ऐसे विवाद भी देखने को मिले जिन्होंने काफी ज्यादा सुर्खियां भी बटोरी जिसमें हम आपको साल 2024 में भारतीय खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1 – पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट का डिसक्वालीफाई होना

साल 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई थी उन्हें सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से गोल्ड मेडल मुकाबले से ठीक पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। इस फैसले के बाद पूरे देश में काफी गुस्से का माहौल भी देखने को मिला था। हालांकि बाद में नियमों के अनुसार फाइनल की सुबह सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की, लेकिन उनका भी फैसला फोगाट के विरुद्ध ही आया था जिसके मेडल जीतने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था। फोगाट ने इस फैसले के आने के बाद रेसलिंग से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

2 – इगोर स्टिमैक और AIFF के बीच विवाद रहा सुर्खियों में

भारतीय फुटबॉल के लिए ये काफी कठिन साल रहा जिसमें वह साल 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड के लिए भी क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो सके। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को बर्खास्त करने के साथ उनका अनुबंध भी खत्म कर दिया। स्टिमैक ने AIFF और उसके अध्यक्ष कल्याण चौबे की इस फैसले के बाद काफी आलोचना की थी। उन्होंने अपने बकाया का भुगतान न किए जाने का दावा करते हुए FIFA से भी संपर्क किया था। बाद में AIFF ने कोच को बकाया राशि 400,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया।

3 – पेरिस ओलंपिक में नियमों की अनदेखी करने पर अंतिम पंघाल की स्वदेश वापसी

पेरिस ओलंपिक में जहां एक तरफ विनेश फोगाट का विवाद देखने को मिला था तो वहीं एक और भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल को नियमों की अनदेखी करने पर वापस देश लौटना पड़ा था। पंघाल ने खेल गांव से बाहर निकलने के लिए अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपने बहन को दे दिया था जो पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध था और उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जिसमें वह तत्काल देश के लिए रवाना हो गई थी।

4 – बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का बाहर होना

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स लिस्ट से बाहर कर दिया था। इन दोनों को बीसीसीआई के निर्देशों का पालन न करने के कारण केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया था, जिसमें भारतीय टीम से बाहर रहते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया था। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान किशन ने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया था, लेकिन उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। वह डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए लौटे, लेकिन झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। इसी समय, अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था और उनसे रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद थी। इसके बजाय, उन्होंने कहा कि उनके कंधे में दर्द है और वह मैच नहीं खेल पाए। इस बीच, एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया बाद में दोनों को बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया।

5 – संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच विवाद

केएल राहुल और संजीव गोयनका इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 संस्करण के दौरान एक मुकाबले के बाद मैदान पर बातचीत को लेकर काफी चर्चा में आए थे। दरअसल जब लखनऊ सुपर जायंट्स एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। यह एलएसजी के लिए एक महत्वपूर्ण मैच था, लेकिन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

मैच खत्म होने के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल को एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका से बात करते हुए देखा गया, जो कथित तौर पर काफी अजीब लगी। उस समय गोयनका राहुल को फटकार लगाते हुए दिखाई दिए और इस घटना ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें कई फैंस ने भारतीय क्रिकेटर को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए संजीव गोयनका की जमकर आलोचना भी की थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code