1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. विशाखापत्तनम टेस्ट : यशस्वी का नाबाद शतकीय प्रहार, पहले दिन भारत ने छह विकेट पर बनाए 336 रन
विशाखापत्तनम टेस्ट : यशस्वी का नाबाद शतकीय प्रहार, पहले दिन भारत ने छह विकेट पर बनाए 336 रन

विशाखापत्तनम टेस्ट : यशस्वी का नाबाद शतकीय प्रहार, पहले दिन भारत ने छह विकेट पर बनाए 336 रन

0
Social Share

विशाखापत्तनम, 2 फरवरी। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने यहां डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को अंग्रेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और उनके आत्मविश्वास से ओतप्रोत नाबाद शतकीय प्रहार (179 रन, 257 गेंद, पांच छक्के, 17 चौके) का परिणाम था कि टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बना लिए।

हालांकि यशस्वी को छोड़ अन्य बल्लेबाज अनुकूल परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके, फिर भी करिअर के छठे टेस्ट में सर्वोच्च निजी स्कोर से यूपी का यह 22 वर्षीय बल्लेबाज अन्य सहयोगियों से उपयोगी भागीदारियों के सहारे मेजबानों को पहले दिन 300 के पार पहुंचाने में सफल रहा।

यशस्वी के नाम 10 टेस्ट पारियों में 2 शतक और उतने ही अर्धशतक

वामहस्त बल्लेबाज जायसवाल ने 89 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 62 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया। इसके साथ ही ही 10वीं टेस्ट पारी में उनके नाम दो शतक और इतने ही अर्धशतक जुड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष कैरेबियाई सरजमीं पर अपने पदार्पण टेस्ट में ही 171 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी।

स्टंप्स के वक्त रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे थे। पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम दूसरे दिन इस स्कोर को कम से कम 500 रनों तक पहुंचाना चाहेगी ताकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऐसी पिच पर दबाव में ला सके, जिस पर तीसरे दिन से ‘वैरिएबल’ उछाल आने की उम्मीद है।

भारत ने अंतिम सत्र में 3 विकेट की कीमत पर जोड़े 111 रन

कमोबेश सपाट पिच पर सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने अंतिम सत्र में तीन विकेट गंवाकर 111 रन जोड़े, जिनमें प्रथम प्रवेशी रजत पाटीदार (32 रन, 72 गेंद, तीन चौके), अक्षर पटेल (27 रन, 51 गेंद, चार चौके) व केएस भरत (17 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) शामिल थे। वहीं इंग्लैंड की ओर से पदार्पण कर रहे युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (2-100) और लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज रेहान अहमद (2-61) ने आपस में चार विकेट बांटे।

भारतीय वीजा हासिल करने वाले दिक्कतों का सामना करने वाले 20 वर्षीय बशीर ने स्पिनरों में अच्छा प्रदर्शन किया, वह अपनी लंबी कद काठी की वजह से ज्यादा उछाल हासिल कर सके। छह फुट चार इंच लंबे इस ऑफ स्पिनर को पहले सत्र में रोहित शर्मा (14 रन, 41 गेंद) का विकेट मिला और दिन के अंत में उन्होंने अक्षर पटेल को आउट किया।

रोहित संग 40 रनों की भागीदारी करने वाले जायसवाल शुभमन गिल (34 रन, 46 गेंद, पांच चौके) ने स्कोर 89 तक पहुंचाया था, तभी पिछले वर्ष जुलाई के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने गिल को लौटा दिया।

श्रेयस और यशस्वी के बीच 90 रनों की साझेदारी

हालांकि यशस्वी ने लंच (2-103) के बाद आकर्षक स्ट्रोक्स खेलकर पारी का रुख ही बदल दिया, जिसमें भारत ने 32 ओवर में 122 रन जुटाए। श्रेयस अय्यर (27 रन, 59 गेंद, तीन चौके) दोपहर के सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। टॉम हार्टले का शिकार बनने से पहले श्रेयस ने यशस्वी संग 90 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने 30 वर्ष की उम्र में पदार्पण करने वाले रजत पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़ते हुए चाय (3-225) निकाली तो अक्षर संग उनकी 52 रनों की भागीदारी आई।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय एकादश में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को उतारा गया। वहीं इंग्लैंड ने स्पिनर शोएब बशीर को पदार्पण का मौका दिया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code