दुबई, 6 मार्च। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला और वह बुधवार को जारी नवीनतम ICC टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
वर्ष 2023 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जायसवाल 727 रेटिंग अंक के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मौजूदा सीरीज के पहले चार टेस्ट मैचों में यह 22 वर्षीय बल्लेबाज दो दोहरे शतक सहित कुल 655 रन बना चुका है। गुरुवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट के दौरान यशस्वी की निगाहें निश्चित तौर पर और बड़े रिकार्ड की ओर लगी होंगी जबकि टीम इंडिया इस टेस्ट में जीत के साथ 4-1 के अंतर से सीरीज का समापन करना चाहेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे जायसवाल न सिर्फ एक टेस्ट सीरीज में 600 या इससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो चुके हैं वरन वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले बाएं हाथ के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ टेस्ट श्रृंखला में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल पांचवें भारतीय हैं।
जायसवाल ने अब तक चार टेस्ट मैच में 93.57 के औसत से 655 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और दो दोहरे शतक शामिल हैं। उनकी नजरें अब एक टेस्ट श्रृंखला में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन (774) के महान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं।
रोहित दो स्थान के फायदे से 11वीं पोजीशन पर पहुंचे
इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट में 131 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की पूरी सीरीज से बाहर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं रांची में चौथे टेस्ट में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उधर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में विफल रहे मार्नस लाबुशेन पांच स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर खिसक गए।
गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा को एक पायदान का नुकसान
दूसरी तरफ गेंदबाजों की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा एक स्थान फिसलकर सातवें स्थान पर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर 172 रनों की जीत के बाद जोश हेजलवुड और नाथन लियोन दोनों रैंकिंग में ऊपर चढ़कर क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।