1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस की जीत में विल जैक्स का हरफनमौला प्रदर्शन, गत उपजेता SRH की पांचवीं हार
आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस की जीत में विल जैक्स का हरफनमौला प्रदर्शन, गत उपजेता SRH की पांचवीं हार

आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस की जीत में विल जैक्स का हरफनमौला प्रदर्शन, गत उपजेता SRH की पांचवीं हार

0
Social Share

मुंबई, 17 अप्रैल। लगातार चार पराजयों से व्याकुल पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) की गाड़ी पटरी पर लौटती प्रतीत हो रही है। इस क्रम में हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने गुरुवार की रात घरेलू मैदान पर विल जैक्स के हरफनमौला प्रदर्शन (2-14 और 36 रन, 26 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की मदद से अपेक्षाकृत सामान्य स्कोर वाले मैच में गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 11 गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हराया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

एसआरएच की टीम 162 रनों तक पहुंच सकी

वानखेड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एसआरएच की टीम ओपनर अभिषेक शर्मा (40 रन, 28 गेंद, सात चौक) व हेनरिच क्लासेन (37 रन, 28 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से पांच विकेट पर 162 रनों तक पहुंच सकी थी। जवाब में स्थानीय टीम ने 18.1 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बना लिए।

तीसरी जीत के सहारे MI सातवें स्थान पर, एसआरएच की राह हुई मुश्किल

मुंबई इंडियंस ने सात मैचों में तीसरी जीत से अब तक छह अंक बटोरे हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। लेकिन पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम सात मैचों में पांचवी हार के बाद मुश्किलों में घिर गई है। इसकी वजह यह है कि सनराइजर्स चार अंक लेकर तालिका में नौंवे स्थान पर है और अब उसे प्लेऑफ की अर्हता पाने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए बचे सात मैचों में से छह में जीत दर्ज करनी होगी।

जैक्स व सूर्या ने 29 गेंदों पर ठोके 52 रन

अपेक्षाकृत सामान्य लक्ष्य के सामने मुंबई को रियान रिकेल्टन (31 रन, 23 गेंद, पांच चौके) व रोहित शर्मा (26 रन, 16 गेंद, तीन छक्के) ने धांसू शुरुआत दी और 23 गेंदों पर 32 रन जोड़ दिए। पैट कमिंस (3-26) ने चौथे ओवर में रोहित लौटाया तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जैक्स ने रिकेल्टन का अच्छा साथ निभाया और 25 गेंदों पर 37 रन जुड़ गए। जैक्स और सूर्यकुमार यादव (26 रन, 15 गेंद, दो चौके, दो छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 52 रनों की एक और तेज भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

कमिंस ने लगातार ओवरों में सूर्या व जैक्स का शिकार किया तो तिलक वर्मा (नाबाद 21 रन, 17 गेंद, दो चौके) व कप्तान हार्दिक पंड्या (21 रन, नौ गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 17 गेंदों पर ही 34 रनों की भागीदारी से स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि 18वें ओवर में ईशान मलिंगा (2-36) ने पंड्या सहित दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। लेकिन अगले ओवर में तिलक ने जीशान अंसारी पर विजयी चौका जड़ दिया।

अभिषेक व हेड के बीच 59 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व सनराइजर्स की पारी में अभिषेक व ट्रेविस हेड (28 रन, 29 गेंद, तीन चौके) ने 45 गेंदों पर 59 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। लेकिन पंड्या ने आठवें ओवर में अभिषेक को लौटाया तो विल जैक्स ने हेड व ईशान किशन (2) को त्वरित अंतराल पर आउट कर दिया (3-82)। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (19 रन, 21 गेंद, एक चौका) व क्लासेन ने मिलकर स्कोर 113 तक पहुंचाया।

अंत में अनिकेत वर्मा (नाबाद 18 रन, आठ गेंद, दो चौके) व पैट कमिंस (नाबाद आठ रन, चार गेंद, एक छक्का) ने तेज हाथ दिखाते हुए अंतिम ओवर में 22 रन बटोरे। इस क्रम में पारी के आखिरी पांच ओवरों में 57 रन जुड़े।

शुक्रवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code