WHO ने दी जानकारी : भारत सहित कई देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप का मिला नया सब-वैरिएंट
जेनेवा/नई दिल्ली, 7 जुलाई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप का एक नया सब वैरिएंट BA.2.75 भारत सहित कई देशों में मिला है। इसी क्रम में पिछले दो हफ्तों के दौरान दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने बुधवार को साप्ताहिक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 फैल रहा है। भारत जैसे देशों में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA.2.75 मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक संस्था इस पर अपनी नजर बनाए हुए है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन BA.2.75 पहली बार भारत में मिला था। यह वैरिएंट अब तक 10 अन्य देशों में फैल चुका है।
वैरिएंट चाहे कोई भी हो, कोरोना वायरस अब भी दुनिया में मौजूद
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा गया है कि दुनिया महामारी के बीच में हैं। वैरिएंट चाहे कोई भी हो, कोरोना वायरस अब भी दुनिया में मौजूद है। डब्ल्यूएचओ की तरफ सलाह दी गई है कि मास्क पहनना जारी रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। साथ ही जहां महामारी फैलने का खतरा ज्यादा है, वहां सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
भारत में 18,930 नए मामले, 1.19 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
इस बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,930 नए मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन रोगियों की तादाद 1,19,457 तक पहुंच गई है। 35 और संक्रमितों की मौत के बाद देश में कोरोना के फैलाव के बाद से अब तक मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,305 तक पहुंच गई है। देशभर में कोविड की मौजूदा रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है।