ह्वाइट हाउस ने कहा – इजराइल में 22 अमेरिकियों की मौत, 17 लापता, बंधक बनाए जाने की आशंका
वॉशिंगटन, 12 अक्टूबर। ह्वाइट हाउस ने कहा है कि इजराइल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकियों की जान चली गई है जबकि 17 का अब तक पता नहीं चल सका है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि फलस्तीनी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अधिक अमेरिकी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बंधकों की बरामदगी के लिए अमेरिका, इजराइल के साथ बातचीत कर रहा है।
वहीं ह्वाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि अब तक, 22 अमेरिकियों ने अपनी जान गंवाई है और 17 का पता नहीं चल पाया है। हम जानते हैं कि आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ने की संभावना है।’ इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल ने गाजा में हवाई हमलों का जवाब दिया है, जिसमें लगभग 1,000 लोग मारे गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘इन सभी प्रभावित परिवारों के लिए हमारा संदेश यह है कि हम आपके साथ हैं। आपके साथ शोक मना रहे हैं। हम आपकी चिंता कर रहे हैं। हम लापता लोगों की वतन वापसी के लिए वह सब कुछ करने जा रहे हैं, जो हम कर सकते हैं। इसमें निश्चित रूप से, जब बंधक-बहाली के प्रयासों की बात आती है तो सलाह या परामर्श में सहायता करने के लिए तैयार रहना शामिल है।’
उल्लेखनीय है कि इजराइल-हमास युद्ध में अमेरिका इजराइल को अतिरिक्त रक्षा संबंधी सहायता भी साझा कर रहा है। अमेरिका अपनी कुछ आयरन डोम इंटरसेप्टर मिसाइलों की भरपाई करने में सक्षम हो गया है। एनएसए ने कहा, ‘ये वे मिसाइलें थीं, जो हमारे पास इजराइल में पहले से ही स्टॉक में थीं। हमने बस स्वामित्व को इजरायली रक्षा बलों को हस्तांतरित कर दिया है। इसलिए, आने वाले दिनों में फिर से और अधिक सहायता मिलेगी।’
किर्बी ने कहा, ‘लब्बोलुआब यह है कि अमेरिका एक विस्तृत और स्पष्ट संदेश भेज रहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति इजराइल के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार करना चाहता है या युद्ध को बढ़ाना या बढ़ाने की कोशिश करना चाहता है तो अमेरिका उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है।’