डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण ने धरनारत पहलवानों के सामने रखी शर्त – ‘पार्टी कहे तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार’
नवाबगंज (गोण्डा), 30 अप्रैल। यौन शौषण मामले में घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करने के साथ कहा है कि पार्टी कहे तो वह इस्तीफा देने को भी तैयार हैं।
‘यह मेरा निजी मामला है, इसमें भाजपा को न घसीटा जाए‘
गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को यहां नंदिनी खेल परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मेरे इस्तीफा देने से यदि पहलवान घर लौट जाते हैं और आराम से सोते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘यह मेरा निजी मामला है, इसमें भाजपा को न घसीटा जाए। जो होना होगा मुझे होगा, पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है।’
साई और रेलवे बोर्ड पर खड़े किए सवाल
बृजभूषण ने स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई) और रेलवे बोर्ड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि किसकी मंजूरी से रेलवे अधिकारी और कर्मचारी धरने में गए। रेलवे ने अपने कर्मचारियों को कोई नोटिस क्यों नहीं दी? वहीं जनवरी में धरना देने पर हरियाणा पुलिस तथा अन्य विभागों में कार्यरत पहलवानों को नोटिस दिया गया था।
उन्होंने साथ ही कहा कि जिन अखाड़ों के पहलवान धरने में शामिल हैं, वे साई द्वारा संरक्षित है। ऐसे में बिना विभाग को लिखित सूचना दिए ये पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी प्रदर्शन में सरकार विरोधी नारे लग रहे हैं? साई ने अखाड़ों के खिलाफ कोई काररवाई क्यों नहीं की।
‘यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथों से निकल चुकी है, इसमें राजनीति घुस गई है‘
भाजपा सांसद ने धरने की अगुआई कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बजरंग की आडियो क्लिप होने का दावा किया। हालांकि, क्लिप को सार्वजनिक करने का सवाल टाल दिया और कहा कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथों से निकल चुकी है। इसमें राजनीतिक पार्टियों का प्रवेश हो चुका है। इसका अंदाजा उन्हें पहले दिन से ही होने लगा था। उन्होंने हुड्डा परिवार को पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार बताया।
मामले में सपा की चुप्पी को लेकर अखिलेश को धन्यवाद दिया
हालांकि इस मामले में सपा की चुप्पी के सवाल पर सांसद ने अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘कुश्ती के विकास में मेरे प्रयासों को वह अच्छी तरह जानते हैं। आज प्रदेश की कुश्ती में अधिकतर पहलवान भी यादव समाज से ही हैं।’
प्रियंका गांधी गांधी को चुनाव लड़ने की दी चुनौती
पहलवानों को दिए गए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के समर्थन पर बृजभूषण ने कहा, ‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें गुमराह कर पहलवानों के पास ले गए। प्रियंका बड़ी नेता हैं तो गोंडा, कैसरगंज या कहीं से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें।’
‘दिल्ली पुलिस ने अब तक संपर्क नहीं किया, जहां बुलाएगी, जाने को तैयार हूं‘
इसके साथ सांसद ने खुद की जान के लिए खतरा बताते हुए कहा, ‘मेरे साथ साजिश के लिए एक उद्योगपति जिम्मेदार है। हजारों करोड़ का आदमी है, मुझे मरवा देगा।’ एफआईआर के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने अब तक मुझसे संपर्क नहीं किया। पुलिस जहां बुलाएगी, वहां जाने के लिये तैयार हूं।’ सांसद ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पूछे गए सवाल पर उन्हें झूठा बताया।