टी20 विश्व कप : चैंपियन वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ीं, दक्षिण अफ्रीका के हाथों भी परास्त
दुबई, 26 अक्टूबर। दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों भी आठ विकेट से शिकस्त खानी पड़ी। सुपर12 के ग्रुप एक में लगातार दूसरी पराजय के साथ ही कैरेबियाई टीम की नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें भी कमजोर पड़ गई हैं। उसे अपने पहले मैच में इंग्लैंड से भी मात खानी पड़ी थी।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवरों में सिर्फ दो विकेट खोकर 144 रन बनाकर पहली जीत दर्ज की। उसे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी।
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ एविन लुइस 50 से ऊपर जा सके
वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुइस ने सर्वाधिक 56 रन बनाए थे। उन्होंने साथी ओपनर लेंडल सिमंस (16) के साथ 73 रनों की साझेदारी की। लेकिन बचे 9.3 ओवरों में बाद के बल्लेबाज रन गति नहीं बढ़ा सके। इनमें स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम साबित रहे और सिर्फ 12 रन बना कर चलते बने।
‘मैन ऑफ द मैच’ एनरिच नोर्किया ने की किफायती गेंदबाजी
हालांकि प्रोटेस टीम के पेसर एनरिच नोर्किया को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने सर्वाधिक किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और आंद्रे रसेल (5) का विकेट सस्ते में निकाला। हालांकि ड्वेन प्रेटोरियस ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि केशव महाराज ने 24 रन पर दो विकेट लिए।
मार्करम के विस्फोटक अर्धशतक से द. अफ्रीका की आसान जीत पक्की
अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका चार के ही योग पर लग गया, जब कप्तान टेम्बा बावुमा (2) आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (39 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने रेजी वान डेर डुसेन (नाबाद 43 रन, 51 गेंद, तीन चौके) ने 57 रनों की साझेदारी की। फिर डुसेन और विस्फोटक अर्धशतक जमाने वाले एडन मार्करम (नाबाद 51 रन, 26 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने 83 रनों की अटूट भागीदारी से दल को मंजिल दिला दी।