ICC टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज को कमजोर लक्ष्य के बावजूद पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जूझना पड़ा
गयाना, 2 जून। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के बाद दूसरे संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज ने भी रविवार को यहां ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत कर ली। लेकिन दो बार के पूर्व चैम्पियनों को कमजोर लक्ष्य के बावजूद पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल करने के पूर्व 19वें ओवर तक जूझना पड़ा। इसके पहले डलास में शनिवार की शाम (भारतीय समयानुसार रविवार की सुबह) बड़े स्कोर वाले उद्घाटन मैच में USA ने कनाडा को सात विकेट से शिकस्त दी थी।
A close finish 🔥
Roston Chase’s 42* powers West Indies to a win against PNG at Guyana 👏#T20WorldCup | #WIvPNG | 📝: https://t.co/1t44q31AAH pic.twitter.com/FNLy0HlZuM
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024
136 रन पार करने में विंडीज को 19 ओवरों तक बल्लेबाजी करनी पड़ी
प्रोविडेंस स्टेडियम में ग्रुप सी के पहले मैच में टॉस गंवाने वाली पीएनजी की टीम सेसे बाउ के अर्धशतकीय प्रयास (50 रन, 43 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच आठ विकेट पर 136 रनों तक ही जा सकी थी। लेकिन इतने कम लक्ष्य को पाने में कैरेबियाई दिग्गजों के पसीने छूट गए। खैर, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोस्टन चेज ने मैच जिताऊ विस्फोटक पारी (नाबाद 42 रन, 27 गेंद, दो छक्के, चार चौके) खेली और मेजबान टीम ने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर राहत की सांस ली।
16 ओवरों में पांच विकेट पर सिर्फ 97 रन बना सका था विंडीज
एकबारगी ऐसा भी लगा कि अपना दूसरा टी20 विश्व कप खेल रहा पीएनजी कद्दावर खिलाड़ियों से युक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ कहीं उलटफेर न कर दे। इसकी वजह यह थी कि 16 ओवरों में सिर्फ 97 रनों पर विंडीज के पांच बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें ओपनर ब्रैंडन किंग (34 रन, 29 गेंद, सात चौके), निकोलस पूरन (27 गेंद, 27 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व कप्तान रोवमन पॉवेल (15 रन, 14 गेंद, दो चौके) सरीखे बल्लेबाज शामिल थे।
रोस्टन चेज व रसेल ने अटूट 40 रनों की भागीदारी से पार लगाई नैया
फिलहाल रोस्टन चेज व आंद्रे रसेल (नाबाद 15 रन, नौ गेंद, एक छक्का) ने मौके की नजाकत समझी और छठे विकेट के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की अटूट साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी। पीएनजी के कप्तान असद वाला ने 28 रन देकर दो विकेट झटके।
Roston Chase's composed 42* off 27 in a tricky run chase earns him the @Aramco POTM 🎖️👏#T20WorldCup #WIvPNG pic.twitter.com/PkH1MWFdgX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024
पीएनजी के लिए सेसे बाउ ने खेली अर्धशतकीय पारी
इसके पूर्व तीन स्पिनरों को लेकर उतरे वेस्टइंडीज ने पीएनजी की शुरुआत बिगाड़ दी और नौवें ओवर में 50 रनों पर सलामी बल्लेबाज असद वाला (21 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित चार बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन बाउ ने चार्ल्स एमिनी (12) के साथ 44 रनों की साझेदारी से टीम को बिखरने से बचाया।
A brilliant fifty 🔥
Sese Bau starts the #T20WorldCup with a @MyIndusIndBank Milestone.#WIvPNG pic.twitter.com/fmzv3tdfcG
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024
अल्जारी जोसेफ (2-34) ने 17वें ओवर में 98 के योग पर छठे विकेट के रूप में सेसे को लौटाया तो किपलिन डोरिगा (नाबाद 27 रन, 18 गेंद, तीन चौके) ने सहयोगी बल्लेबाजों संग मिलकर दल को 140 के करीब पहुंचाया। जोसेफ के अलावा आंद्रे रसेल ने भी 19 रन देकर दो विकेट लिए।
आज के मैच : नामीबिया बनाम ओमान (ग्रुप बी – ब्रिजटाउन, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे), दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (ग्रुप डी – न्यूयॉर्क, भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे)।