1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Weather Updates : दिल्ली में बाढ़ के बीच बढ़ी उमस, यूपी-बिहार और उत्तराखंड में में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Updates : दिल्ली में बाढ़ के बीच बढ़ी उमस, यूपी-बिहार और उत्तराखंड में में बारिश का अलर्ट जारी

Weather Updates : दिल्ली में बाढ़ के बीच बढ़ी उमस, यूपी-बिहार और उत्तराखंड में में बारिश का अलर्ट जारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 सितंबर। देशभर के कई राज्य इस वक्त बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में हैं। दिल्ली हो या पंजाब, हर जगह बाढ़ ने त्राहिमाम मचा रखा है। आज भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं यूपी में भी आज मौसम का मिलाजुला रुप देखने को मिलेगा। इसके अलावा बारिश की वजह से पहाड़ों का भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। पर्वतीय इलाकों में हो रही लैंडस्लाइड से काफी जानमाल को नुकसान पहुंच रहा है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

दिल्ली में बढ़ी उमस

दिल्ली में शुक्रवार को कभी हल्की धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी ने पूरे दिन को खुशनुमा बना दिया। शाम होते-होते अचानक बारिश ने दस्तक दी और कुछ ही मिनटों में शहर की सड़कों को भिगो दिया। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 33.2°C और न्यूनतम 23.7°C रह सकता है, जो सामान्य से थोड़ा कम है। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं तेज़ हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 7.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि बारिश के बीच उमस भी बढ़ रही है, और यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम ज्यादा नहीं बदलेगा। सब कुछ लगभग पहले जैसा ही रहेगा,लेकिन 10 सितंबर से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी के लिए तो कहीं भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। जहां बारिश होगी, वहां थोड़ी-थोड़ी देर की हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और थोड़ी देर के लिए बारिश भी हुई, जिससे उमस और बढ़ गई। 6 से 9 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है। लेकिन इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।

बिहार में सोमवार से बदलेगा मौसम

बिहार में आज का दिन गर्म और सूखा रहने वाला है। सुबह से ही तेज और चुभती धूप निकल आई है, और आसमान में इधर-उधर कुछ सफेद बादल तैरते दिख रहे हैं। आज ज्यादातर जिलों में बारिश की कोई खास उम्मीद नहीं है, हालांकि सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बाकी जगहों पर भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। हालांकि, मौसम का मिज़ाज जल्द ही बदल सकता है। 8 से 10 सितंबर के बीच मॉनसून फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी देखने को मिल सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अब मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश थमने लगी है, लेकिन उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है।। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है।हालांकि हरिद्वार और नैनीताल समेत कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ उमस बनी रह सकती है। पिछले महीने जहां रेड अलर्ट जारी था, वहीं अब येलो अलर्ट के तहत लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code