दिल्ली-NCR में मौसम ने दिखाया तेवर, सुबह घना कोहरा तो रात में शुरू हुई झमाझम बारिश, IMD ने जारी की चेतवानी
नई दिल्ली, 16 जनवरी। दिल्ली-NCR में मौसम इन दिनों अपने बदलते अंदाज में है। बुधवार की सुबह जहां घने कोहरे ने दृश्यता का स्तर जीरो कर दिया, तो वहीं देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात बादल की तेज गरजन के साथ शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक हुई। मौसम विभाग ने बारिश के अलर्ट के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी।
नए साल में यह दूसरी बार है जब बारिश ने दस्तक दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 जनवरी को भी दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 17 रह सकता है।
- अगले दो दिनों के मौसम का हाल
वहीं, बारिश के कारण 17 जनवरी को तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। 17 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 19 रह सकता है। इसके अलावा 18 जनवरी को तापमान में और हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। घने कोहरे के कारण 18 जनवरी तक विजिबिलिटी का काफी कम रहने के अनुमान जताए गए हैं।
- दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं
वहीं, 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें अयोध्या एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, पदमावत एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, विक्रम शिला, राजधानी हावड़ा, रक्सौल, मेवाड़ एक्सप्रेस, शाने पंजाब, सिरसा एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।