अमेरिका : कैलिफोर्निया के जंगल की आग बुझाने में मौसम से मिली मदद, हजारों लोग घर लौटे
लॉस एंजलेस, 18 जनवरी। दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल में पिछले 10 दिनों से लगी आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। हजारों अग्निशामक आग बुझाने में जुटे हैं और अब मौसम से भी मदद मिली है। ठंडी हवाओं और नमी के चलते कुछ इलाकों में आग की तीव्रता कम हुई है, जिससे स्थानीय अधिकारियों ने निकासी आदेश हटाकर लोगों को घर लौटने की अनुमति प्रदान कर दी है।
पैलिसेड्स फायर से अब तक 27 मरे, 12300 से ज्यादा इमारतें नष्ट
कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) के अनुसार जंगल की आग के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,300 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं। लॉस एंजलेस क्षेत्र की सबसे बड़ी आग (पैलिसेड्स फायर) ने 23,713 एकड़ जमीन को जला दिया है।
ठंडे मौसम, हल्की हवाएं और बढ़ी नमी आग पर नियंत्रण पाने में मददगार
कैल फायर ने जानकारी दी कि ठंडे मौसम, हल्की हवाओं और बढ़ी हुई नमी से आग पर नियंत्रण पाने में मदद मिल रही है। कर्मचारी आग के प्रसार को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। एक अन्य बड़ी आग, ईटन फायर, जो अल्टाडेना और पासाडेना के पास 14,117 एकड़ जमीन को जला चुकी है, उस पर शुक्रवार तक 65 फीसदी काबू पा लिया गया है।
11000 लोगों को घर लौटने की अनुमति
स्थानीय अधिकारियों ने कुछ क्षेत्रों से निकासी आदेश हटा दिए, जिससे करीब 11,000 लोग अपने घरों में लौट सके। हालांकि, लोगों को अपने इलाके में प्रवेश के लिए घर का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। वहीं, जंगल की आग से बुरी तरह प्रभावित इलाकों को आम जनता के लिए अब भी बंद रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी रहेगा। अग्निशामकों की प्राथमिकता है कि नियंत्रित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और प्रभावित इलाकों में दोबारा आग भड़कने से रोका जाए।
