घर में घुसकर मारेंगे, भोपाल में गरजे पीएम मोदी, पाकिस्तान को फिर दी कड़ी चेतावनी
भोपाल, 31 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लिया और कई परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को सैकड़ों किमी. अंदर घुसकर मिट्टी में मिला दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने केवल भारतीयों का खून ही नहीं बहाया उन्होंने हमारे संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश की है। उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की है। आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। ये चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। जहां पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया। सिंदूर हमारी परंपरा का प्रतीक, अब ये भारत के शौर्य का प्रतीक है।”
- ‘ऑपरेशन सिंदूर नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक’
उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बना है। हम सभी जानते हैं कि बीएसएफ का ऑपरेशन में बहुत बड़ा रोल रहा है। कश्मीर से गुजरात तक बीएसएफ की बेटियां मोर्चा संभाल रहीं थीं। उन्होंने सीमा पार से हो रही है फायरिंग की जवाब दिया है। बीएसएफ की वीर बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है। बेटियों का शौर्य पूरी दुनिया देख रही है।”
- ‘लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना’
पीएम मोदी ने कहा, “250-300 साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि आने वाली अनेक पीढियां उसकी चर्चा करें, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था। लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना। कहते हैं कि वे हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थीं। उस चुनौतीपूर्ण कालखंड में एक राज्य का नेतृत्व, कांटों से भरा ताज, लेकिन लोकमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य की समृद्धि को नई दिशा दी।”
- दीवी अहिल्याबाई के नाम पर जारी किया ₹300 का सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक भव्य महासम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन जंबूरी मैदान में किया गया, जो लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित था। पीएम मोदी ने महासम्मेलन में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित एक विशेष स्मारक डाक टिकट और ₹300 का सिक्का जारी किया। सिक्के पर अहिल्याबाई का चित्र अंकित है। इसके अलावा एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान किया गया, जो आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में उनके योगदान को सम्मानित करता है।
