1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. अयोध्या : श्री राम मंदिर में गर्भगृह की छत से पहली ही बारिश में टपकने लगा पानी
अयोध्या : श्री राम मंदिर में गर्भगृह की छत से पहली ही बारिश में टपकने लगा पानी

अयोध्या : श्री राम मंदिर में गर्भगृह की छत से पहली ही बारिश में टपकने लगा पानी

0
Social Share

अयोध्या, 24 जून। वर्षों के अथक परिश्रम से निर्मित अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पहली ही बारिश में श्री राम मंदिर में गर्भगृह की छत से पानी टपकने लगा है। श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के छह महीने बाद, मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि बारिश के दौरान छत से पानी लीक हो रहा है।

मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने ध्यान देने का आग्रह किया

आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को बताया, ‘पहली बारिश में ही गर्भगृह की छत से पानी टपकने लगा है, जहां रामलला की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस मामले पर ध्यान दिया जाना चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि क्या कमी है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। मंदिर से पानी निकालने के लिए कोई जगह नहीं है।’

इतने सारे इंजीनियर मौजूद, फिर भी छत से पानी टपक रहा’

मुख्य पुजारी ने खुद आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर में इतने सारे इंजीनियर मौजूद हैं और फिर भी छत से पानी टपक रहा है। दास ने कहा, ‘यह बहुत आश्चर्यजनक है। इतने सारे इंजीनियर यहां मौजूद हैं और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, लेकिन छत से पानी टपक रहा है। किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा।’

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने भी पुष्टि की

श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने भी पुष्टि की है कि पहली मंजिल से बारिश का पानी लीक हो रहा है। उन्होंने छत की मरम्मत और वॉटरप्रूफिंग के निर्देश भी दिए। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा होना अपेक्षित था क्योंकि ‘गुरु मंडप’ खुला हुआ है।

गुरु मंडप आसमान के सामने खुला होना भी एक वजह

नृपेंद्र मिश्र ने कहा, ‘मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते देखा। ऐसा होना अपेक्षित था क्योंकि गुरु मंडप आसमान के सामने खुला हुआ है क्योंकि दूसरी मंजिल और शिखर के पूरा होने से यह खुलापन ढक जाएगा। मैंने नाली से कुछ रिसाव भी देखा क्योंकि पहली मंजिल पर यह काम चल रहा है। पूरा होने पर नाली को बंद कर दिया जाएगा। गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं है क्योंकि सभी मंडपों में पानी की निकासी के लिए ढलान को मापा गया है और गर्भगृह में पानी को मैन्युअल रूप से सोख लिया जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘भक्तगण भगवान का अभिषेक नहीं कर रहे हैं। इसमें कोई डिजाइन या निर्माण संबंधी मुद्दा नहीं है। जो मंडप खुले हैं, उनमें वर्षा जल की बूंदें गिर सकती हैं, इस पर बहस हुई थी, लेकिन नागर वास्तुकला के मानदंडों के अनुसार उन्हें खुला रखने का निर्णय लिया गया।’

पीएम मोदी ने 22 जनवरी को किया था श्री राम मंदिर का उद्घाटन

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को किया था। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक समारोह की अध्यक्षता की थी।

प्रधानमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से सोने की छड़ी से राम लला की मूर्ति की आंखें खोलकर समारोह की अंतिम रस्में निभाईं और भगवान को आरती और षष्ठांग प्रणाम (साष्टांग प्रणाम) के साथ अनुष्ठान का समापन किया। इसके उद्घाटन के बाद से राम मंदिर में भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है, जिनका मंदिर शहर में आना लगातार जारी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code