1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत में वॉर्नर व मार्श की द्विशतकीय भागीदारी, रिकॉर्ड लक्ष्य नहीं पा सका पाकिस्तान
विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत में वॉर्नर व मार्श की द्विशतकीय भागीदारी, रिकॉर्ड लक्ष्य नहीं पा सका पाकिस्तान

विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत में वॉर्नर व मार्श की द्विशतकीय भागीदारी, रिकॉर्ड लक्ष्य नहीं पा सका पाकिस्तान

0
Social Share

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में शुक्रवार को एक और हाई स्कोरिंग मैच का दर्शन हुआ। इस क्रम में सलामी बल्लेबाजों – डेविड वॉर्नर (163 रन, 124 गेंद, नौ छक्के, 14 चौके) व मिशेल मार्श (121 रन, 108 गेद, नौ छक्के, 10 चौके) ने चौकों व छक्कों की बरसात के बीच रिकॉर्ड द्विशतकीय भागीदारी कर दी, जिसके सहारे पांच बार का पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया रनों का पहाड़ खड़ा कर ले गया। जवाबी काररवाई में पाकिस्तान विश्व कप में सामने पड़े रिकॉर्ड लक्ष्य को नहीं पा सका और उसे 62 रनों की पराजय झेलनी पड़ी।

वॉर्नर व मार्श ने तूफानी अंदाज में 259 रन जोड़े

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कंगारुओं को वॉर्नर व मिशेल मार्श ने धांसू शुरुआत दी और कीर्तिमानों की झड़ी के बीच 203 गेंदों पर 259 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि उसके बाद शाहीन शाह अफरीदी (5-54) व उनके साथी गेंदबाजों ने अन्य बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 367 रन बना ले गई। जवाब में पाकिस्तानी टीम एडम जाम्पा (4-53) एंड कम्पनी के सामने 43.3 ओवरों में 303 रनों तक पहुंच सकी।

दरअसल, पाकिस्तान को विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दूसरी बार रिकॉर्ड लक्ष्य का सामना करना पड़ा। गत 10 अक्टूबर को हैदराबाद में तो उसने श्रीलंका (9-344) से पार पा लिया था। लेकिन उस मैच के दो शतकवीरों – अब्दुल्ला शफीक व मो. रिजवान या अन्य कोई बल्लेबाज इस बार वैसा करिश्मा नहीं कर सका।

अब्दुल्ला शफीक व इमाम-उल-हक के बीच शतकीय भागीदारी

अब्दुल्ला शफीक (64 रन, 61 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व इमाम-उल-हक (70 रन, 71 गेंद, 10 चौके) ने पहले विकेट के लिए 127 गेंदों पर 134 रनों की ठोस साझेदारी से उम्मीद अवश्य जगाई। लेकिन मार्कस स्टोइनिस (2-40) ने इन दोनों को लौटाया तो फिर मो. रिजवान (46 रन, 40 गेंद, पांच चौके) ही तीसरे सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए और उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका। जाम्पा व स्टोइनिस के अलावा पैट कमिंस ने भी दो शिकार किए।

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार द्विशतकीय भागीदारी

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वॉर्नर और मार्श ने आक्रामक प्रहारों से पाकिस्तानी गेंदबाजों के कसबल ढीले कर दिए। उन्होंने विश्व कप में पहले विकेट के लिए दूसरी सर्वोच्च साझेदारी की तो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में पहली बार द्विशतकीय भागीदारी भी आ गई। वॉर्नर का यह पाकिस्तान के खिलाफ जहां लगातार चौथा शतक था वहीं विश्व कप में तीन बार डेढ़ सौ से ज्यादा रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

मार्श को उनके जन्मदिन पर शतक का तोहफा

उधर मार्श अपने जन्मदिन पर शतक जमाने वाले विश्व कप में सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उनका आज 32वां जन्मदिन था। उनके पहले रॉस टेलर ने यह उपलब्धि अर्जित की थी, जब अपने 27वें जन्मदिन पर उन्होंने 2011 में पाकिस्तान के ही खिलाफ नाबाद 131 रन बनाए थे।

स्कोर कार्ड

खैर, 34वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने मार्श को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो फिर वॉर्नर ही एक छोर पर खड़े नजर आए। उन्हें छोड़ सिर्फ स्टोइनिस (21) व जोश इंग्लिस (13) ही दहाई में पहुंच सके। फिर भी बचे 16 ओवरों में 108 रन जोड़कर कंगारुओं ने ऐसा लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान नहीं पा सका। अफरीदी के अलावा हारिस रऊफ ने तीन सफलताओं के लिए 83 रन खर्च किए।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी जीत के बाद चौथे स्थान पर उछला

ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में दूसरी जीत के सहारे चार अंक लेकर अंक तालिका में सीधे चौथा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं पाकिस्तान की चार मैचों में यह दूसरी पराजय है और वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया की अब 25 अक्टूबर को दिल्ली में नीदरलैंड्स से टक्कर होगी जबकि पाकिस्तान के सामने 23 अक्टूबर को चेन्नै में अफगानिस्तान होगा।

शनिवार के मैच : श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स (लखनऊ, पूर्वाह्न 10.30 बजे), इंग्लैड बनाम दक्षिण अफ्रीका (मुंबई, अपराह्न दो बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code