1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इजराइल-हमास के बीच जंग तेज : 400 आतंकी ढेर, 600 इजराइलियों की मौत, 2000 से अधिक घायल
इजराइल-हमास के बीच जंग तेज : 400 आतंकी ढेर, 600 इजराइलियों की मौत, 2000 से अधिक घायल

इजराइल-हमास के बीच जंग तेज : 400 आतंकी ढेर, 600 इजराइलियों की मौत, 2000 से अधिक घायल

0
Social Share

तेल अवीव, 8 अक्टूबर। इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के बीच जंग रविवार को और तेज हो गई है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी है। इजराइली मीडिया के अनुसार इजराइल रक्षा बलों और हमास के बीच गोलीबारी में चलते अब तक कम से कम 400 से अधिक आतंकी मारे गए हैं जबकि, हमास के रॉकेट हमलों में भी 600 से अधिक इजराइलियों की मौत हो गई है। वहीं, 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

गाजा पट्टी पर 500 से ज्यादा एयर स्ट्राइक

इजराइल की ओर से अब तक गाजा पट्टी पर 500 से ज्यादा एयर स्ट्राइक किए गए हैं और कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। इजराइल के हमले में अब तक 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 1,990 अन्य घायल हुए हैं।

आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा नागरिकों और सेना के जवानों को बंदी बना रखा है

गौरतलब है कि हमास ने शनिवार सुबह दक्षिण और मध्य इजराइल में हजारों रॉकेट दागे। मीडिया खबरों के अनुसार हमास ने 20 मिनट में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे, जिसके चलते से 600 से अधिक लोग मारे गए हैं। मृतकों में दर्जनों सैनिक और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अस्पतालों में घायलों की संख्या 2,040 तक पहुंच गई है, जिनमें 20 की हालत नाजुक है और 330 गंभीर रूप से घायल हैं। आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा नागरिकों और सेना के जवानों को बंदी बना रखा है।

इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि रविवार को मिस्र के शहर अलेक्जेंड्रिया में दो इजरायली पर्यटकों और उनके मिस्र गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले, आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा था कि घिरे हुए कई शहरों में हमास के आतंकवादियों की तलाश जारी है।

‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ के अनुसार गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं जबकि दर्जनों को बंदी बना लिया गया है। हगारी ने कहा, ‘इस समय तक, कफर अजा में सेनाएं लड़ रही हैं, बड़ी संख्या में कस्बों में तलाशी चल रही है। सभी कस्बों में आईडीएफ बल हैं, ऐसा कोई शहर नहीं है जिसमें आईडीएफ बल नहीं है।’

हगारी के अनुसार, आईडीएफ के मिशन का उद्देश्य गाजा में सीमावर्ती समुदायों से सभी नागरिकों को निकालना, वहां लड़ाई को समाप्त करना, सुरक्षा बाधा उल्लंघनों का प्रबंधन करना और पट्टी में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करना जारी रखना है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code