लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 96 सीटों पर आज मतदान, दांव पर है कई दिग्गजों की साख
नई दिल्ली, 12 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।
इन 10 राज्यों में होनी है वोटिंग
लोकसभा की जिन 96 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होनी है, उनमें उनमें आंध्र प्रदेश सभी 25, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए भी आज ही मतदान
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर भी मतदान होगा। राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में राजग में भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल हैं। इस चरण में ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है।
चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार जोर आजमा रहे
चौथे चरण में लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।
20 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 283 सीटों पर हो चुका है मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार बीते तीन चरणों के साथ अब तक 543 सीटों में से 20 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 283 यानी आधे से ज्यादा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है।
अखिलेश, गिरिराज, अधीर रंजन व ओवैसी सहित कई दिग्गज मैदान में
चौथे चरण के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (कन्नौज, उप्र) और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद, तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला (कडप्पा) चुनाव मैदान में हैं।
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं। उनका बेटा 2021 के लखीमपुरी हिंसा कांड में आरोपित है। तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। उन्हें प्रश्न पूछने के बदले नकदी लेने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया से है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव
श्रीनगर लोकसभा सीट के चुनाव में लगभग 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं और 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से युवा नेता वहीद परा मैदान में हैं। अपनी पार्टी ने अशरफ मीर को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।